23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद से पहले बिहार सरकार ने दी ईदी, सरकारी कर्मियों को कल से मिलने लगेगी अप्रैल महीने की सैलरी

राज्य सरकार के कर्मियों को माह के अंतिम कार्य दिवस पर वेतन का भुगतान किया जाता है. लेकिन सरकार ने ईद को देखते हुए सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को अप्रैल महीने का वेतन भुगतान 18 अप्रैल से करने का निर्णय लिया है.

बिहार सरकार के कर्मियों को नीतीश सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है. ईद पर्व के मद्देनजर कर्मियों को अप्रैल महीने के वेतन का भुगतान समय से पहले 18 अप्रैल से किया जायेगा. इस संबंध में वित्त विभाग के सचिव (संसाधन) लोकेश कुमार सिंह ने राज्यपाल के प्रधान सचिव, विधानसभा और परिषद के सचिव, पटना हाइकोर्ट के महानिबंधक, सभी विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, सभी विभागाध्यक्ष, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी, सभी कोषागार पदाधिकारी को सोमवार को निर्देश जारी कर दिया है.

बिहार कोषागार संहिता 2011 के तहत लिया गया है निर्णय 

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के वैसे कर्मी (अराजपत्रित और राजपत्रित) जिनके वेतन की निकासी स्थापना विपत्र से की जाती है. उन्हें उस संबंधित माह के अंतिम कार्य दिवस पर वेतन का भुगतान किया जाता है. लेकिन सरकार ने ईद को देखते हुए सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को अप्रैल महीने का वेतन भुगतान 18 अप्रैल से करने का निर्णय लिया है. समय से पहले वेतन भुगतान को लेकर वित्त विभाग के सचिव (संसाधन) ने कहा कि यह निर्णय बिहार कोषागार संहिता 2011 के तहत निहित प्रावधानों के अनुसार लिया गया है.

कर्मियों को कार्यालय से एक घंटा पहले जाने की है छूट 

गौरतलब है कि नीतीश सरकार ने सरकारी दफ्तरों में काम कर रहे मुस्लिम कर्मचारियों को मार्च 2022 में ही एक बड़ा तोहफा दिया था. राज्य सरकार ने मुस्लिम कर्मियों को रमजान के दौरान एक घंटा पहले कार्यालय आने और एक घंटा पहले घर जा सकने की इजाजत दी है. ड्यूटी के समय में यह बदलाव 2022 में ही किया गया था. यह बदलाव सिर्फ एक साल के लिए नहीं बल्कि इसे स्थाई कर दिया गया.

Also Read: बिहार में खेत से शहर तक आग बनी विपदा, अगलगी से जान-माल का हो रहा भारी नुकसान, जानें कैसे करें बचाव
कब है ईद 

इस वर्ष ईद उल फितर 21 या 22 अप्रैल को चंद्रमा के दर्शन के अधीन मनाए जाने की उम्मीद है. अगर चांद नजर नहीं आया तो रमजान एक और दिन के लिए बढ़ा दिया जाएगा. हालांकि ईद उल फितर की सही तारीख चंद्रमा के देखे जाने के आधार पर भिन्न हो सकती है, और स्थानीय अधिकारियों या अपनी स्थानीय मस्जिद से इसकी पुष्टि करना हमेशा सबसे अच्छा होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें