19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियुक्तिः बिहार में दूसरे चरण मे बढ़ी रिक्तियां, 1.22 लाख शिक्षकों की होगी बहाली

जो कंप्यूटर चलाना नही जानते हैं, वह सीख ले. सभी टैब सरकार की तरफ से दिये जायेगे. अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सभी शिकको को टीएलएम किट भी दी जायेगी, जिससे बच्चे बेहतर ढंग से अध्यापन कर सकेगें.

बिहार में दूसरे चरण में होने वाली शिक्षक नियुक्ति की संख्या बढ़ा दी गई है. अब 1,22,286 पदो पर शिक्षकों की बहाली होगी. इससे पहले बीपीएससी ने दूसरे चरण के तहत 69,706 पदाें पर शिककों की बहाली और पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत 916 शिक्षकों व हेड मास्टर के पदो के लिए विज्ञापन जारी किया था. इन नियुक्तियो के लिए पांच नवंबर से रजिस्टरेशन भी चल रहा है. अब बीपीएससी ने शुकवार की देर रात शिक्षा विभाग से मिले पत्र के आलोक मे शिक्षक नियुक्ति के पहले चरण से बचे हुए 50263 रिक्तियों को जोड़ा है. इसके साथ एससी व एसटी कल्याण विभाग के अंतर्गत 1401 पदो को समाहित किया गया है. गौरतलब है कि पहले चरण मे 1,70,461 शिक्षक नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, लेकिन, इसमे से 50263 पद खाली रह गये. इसमे सबसे अधिक 11वी-12वी के कुल 30 विषयो मे 34150 पद रिक्त रह गये हैं.

Also Read: Lok Sabha Elections 2024: बिहार में एक दर्जन नयी सीटों पर दिखेंगे भाजपा प्रत्याशी
सभी नये शिक्षकों को सरकार देगी टैब

बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित सभी 1.20 लाख शिक्षकों को टैब देगी. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने यह बात प्रशिक्षण पा रहे शिक्षकों से एक प्रशिक्षण संस्थान मे कही. उन्होने कहा कि जो कंप्यूटर चलाना नही जानते हैं, वह सीख ले. सभी टैब सरकार की तरफ से दिये जायेगे. अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सभी शिकको को टीएलएम किट भी दी जायेगी, जिससे बच्चे बेहतर ढंग से अध्यापन कर सकेगें. उन्होने कहा कि आप लोग दीपावली और छठ पर भी टरनिंग लेगे. उन्होने कहा कि सभी टीचर् को रिफरेशर कोर्स भी कराये जायेगे. इस तरह की ट्रेनिंग हर साल कराने की बात उन्होने कही है.

पहले दिन 14 हजार ने किया आवेदन

धनतेरस के दिन दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी. पहले दिन 14 हजार अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है. वहीं, पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत कुल 916 पदों के लिए पहले दिन 1300 फॉर्म भरे गये हैं. वहीं, अब तक फॉर्म भरने के लिए कुल 2.34 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं, 1.70 लाख अभ्यर्थियों ने शुल्क जमा कर दिया है. कुल 69,706 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होगी. साथ ही पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत कुल 916 पदों पर अध्यापकों की भर्ती होगी. दोनों मिला कर कुल 70,622 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पहले से ही जारी है. रजिस्ट्रेशन 14 नवंबर तक होगा. वहीं, आवेदन 25 नवंबर तक कर सकते हैं. बीपीएससी ने कहा है कि इसके बाद आवेदन की तिथि नहीं बढ़ायी जायेगी. बीपीएससी के अधिकारी ने कहा कि रजिस्ट्रेशन में बेसिक जानकारी मांगी गयी है. वहीं, आवेदन में सभी डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी के साथ जानकारियां भरनी होंगी. परीक्षा सात से 10 दिसंबर तक होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें