पटना. हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से हज 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. बिहार राज्य हज समिति की ओर से ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च है. बिहार राज्य हज कमेटी के सीइओ राशिद हुसैन ने बताया कि इस बार देर से आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की वजह से आवेदन की तिथि बढ़ायी जाने की उम्मीद नहीं है. हज 2023 पर जाने के इच्छुक श्रद्धालु शुक्रवार तक ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं.
पहला काफिला 21 मई को रवाना होगा
इस बार हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी सर्कुलर में बताया गया है कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोग भी अपने साथ एक सहयोगी को लेकर हज यात्रा पर जा सकते हैं. इसके साथ ही इस बार गया इंबार्केशन प्वाइंट को भी रिस्टोर कर दिया गया है. इससे राज्य के हज यात्री गया एयरपोर्ट से भी हज यात्रा के लिए उड़ान भर सकेंगे. इस बार राज्य को 14,042 यात्रियों का कोटा दिया गया है. इस बार देश से कुल 1,40,000 लोगों के लिए कोटा तैयार किया गया है. हज 2023 के लिए पहला काफिला 21 मई को रवाना होगा. वहीं अंतिम काफिला 22 जून को रवाना होगा.
15 मार्च से जमा होगी हज की पहली किश्त
इस बार राज्य से हज 2023 की यात्रा पर जाने वाले जायरीनों को 4,10,000 से 4,35,000 रुपये खर्च करने होंगे. हज 2023 के लिए हज यात्रियों से पहली किश्त 15 मार्च से जमा ली जायेगी. पहली किश्त में 81,500 रुपये, दूसरी किश्त में 1,70,000 और तीसरी किश्त की जानकारी राज्य की फ्लाइट शेड्यूल आने के बाद यात्रियों की जानकारी दी जायेगी.