पटना. हज के सफर पर जाने वाले जायरीनों के सहूलियत के लिए इस बार बिहार राज्य हज कमेटी ने कई तरह के इंतजाम किये हैं. इस बार जायरीनों को गया एयरपोर्ट पहुंचाने के लिए एसी वोल्वो बस का इंतजाम किया गया है. इसके साथ ही कोलकाता एयरपोर्ट से हजयात्रा पर जाने वाले जायरीनों के रहने और खाने की व्यवस्था बिहार राज्य हज कमेटी करेगी. राज्य से हजयात्रा पर 21 मई को जायरीनों का पहला जत्था गया व कोलकाता इंबारकेशन प्वाइंट से उड़ान भरेगा.
राज्य से जायरीनों का अंतिम जत्था 6 जून को रवाना होगा. ये बातें बुधवार को बिहार राज्य हज कमेटी की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहीं. उन्होंने कहा कि हजयात्रियों की सुविधा के लिए 19 मई से शहर के हज भवन में रहने और खाने की व्यवस्था की जायेगी. राज्य के हजयात्रियों की वापसी तीन जुलाई से पांच अगस्त तक प्रस्तावित है. मौके पर बिहार राज्य हज कमेटी के चेयरमैन अब्दुल हक, सीइओ राशिद हुसैन और शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अफजल अब्बास मौजूद रहे.
इस बार राज्य से कुल 5,638 लोग हज यात्रा पर जायेंगे. इनमें पुरुषोंं की संख्या 3239 और महिलाओंं की 2399 है. इसके साथ ही 44 महिलाएं ऐसी भी हैं, जो बिना महरम (संबंधी) के हजयात्रा पर जा रही हैं. बिहार राज्य हज कमेटी के सीइओ राशिद हुसैन ने बताया कि इस बार राज्य से कुल 11 खादिम हाजियों के सहयोग के लिए हजयात्रा पर जायेंगे.
Also Read: बिहार: नमामि गंगे सीवरेज की अब मैनुअली नहीं होगी सफाई, 10 दिन में गाइडलाइंस बनाने के निर्देश
इस बार राज्य से 3412 लोग गया इंबारकेशन प्वाइंट से उड़ान भरेंगे, वहीं, कोलकाता इंबारेकेशन प्वाइंट से 1815 और अन्य इंबारकेशन प्वाइंट से 411 लोग उड़ान भरेंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जल्द ही फ्लाइट का शेड्यूल भी जारी कर दिया जायेगा. इससे राज्य के विभिन्न जिलों के जायरीनों को फ्लाइट की तिथि और समय की जानकारी मिल जायेगी.