रामनवमी को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है. पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर, डाकबंगला चौराहा, बेली रोड स्थित हनुमान मंदिर सहित विभिन्न जगहों पर एंबुलेंस की तैनाती रहेगी. किसी प्रकार की घटना से निबटने के लिए दो अस्थायी अस्पताल व फर्स्ट ऐड की व्यवस्था एंबुलेंस में ही की गयी है. इसके अलावा पीएमसीएच को तैयार रखा गया है. इमरजेंसी में आवश्यक दवाएं भी रखी गयी हैं साथ ही यहां 10 बेड रिजर्व रखे गये हैं.
सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार ने कहा कि रामनवमी को लेकर सभी डॉक्टर व पारा मेडिकल स्टाफ को अलर्ट कर दिया गया है. वीर कुंवर सिंह पार्क और बेली रोड हनुमान मंदिर के पास दो अस्थायी अस्पताल बनाये गये हैं. इसके अलावा डाकबंगला चौराहा, हनुमान मंदिर, बुद्ध स्मृति पार्क, कंकड़बाग, बोरिंग रोड चौराहा समेत प्रमुख चौराहों पर कुल आठ एंबुलेंस टीमें तैनात रहेंगी. यहां आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्ट में डॉक्टर व पारा मेडिकल की टीम मुस्तैद रहेगी. अपने आसपास होने वाली किसी भी गतिविधियों पर नजर रहेगी. जरूरत पड़ने पर चिकित्सकीय सुविधा मुहैया करायी जायेगी.
सिविल सर्जन ने सभी प्रखंडों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है. यहां पर डॉक्टरों के साथ मेडिकल टीम फर्स्ट एड के साथ मौजूद रहेगी. हर प्रकार की सूचना कंट्रोल रूम से मिलती रहेगी. वहां से सूचना सिविल सर्जन कार्यालय को जायेगी फिर यहां से यह सूचना सभी प्रखंडों को भेजी जायेगी.
Also Read: जय श्री राम के नारों से गूंजेगा पटना, झांकियों में दिखेगी श्रीराम की कथा, जानिए और क्या होगा खास
रामनवमी की सुरक्षा व अन्य व्यवस्था का जायजा लेने के लिए डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा बुधवार को महावीर मंदिर पहुंचे. साथ ही दोनों ही अधिकारियों ने मंदिर के अलावा आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया और तैनात मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को अपनी तय जगह पर ड्यूटी करने का निर्देश दिया. इसके बाद डीएम व एसएसपी ने वीर कुंवर सिंह पार्क के अंदर तमाम मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को उनकी ड्यूटी विस्तार से समझाया और स्पष्ट कर दिया कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पहले से जो भी कार्य योजना बनी है, उसके अनुसार काम होना चाहिए.