18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Board BSEB 10th Result 2020 : रोहतास के हिमांशु राज मैट्रिक टॉपर, टॉप टेन में 10 लड़कियां

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड ) ने मैट्रिक (10वीं) परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया. इसमें कुल 80.59% परीक्षार्थी सफल हुए हैं. यह पिछले साल की तुलना में 0.14 प्रतिशत कम है. 96.20 प्रतिशत (482) अंक हासिल कर जनता हाइस्कूल तेनुअज, रोहतास के हिमांशु राज टॉपर बने हैं.

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड ) ने मैट्रिक (10वीं) परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया. इसमें कुल 80.59% परीक्षार्थी सफल हुए हैं. यह पिछले साल की तुलना में 0.14 प्रतिशत कम है. 96.20 प्रतिशत (482) अंक हासिल कर जनता हाइस्कूल तेनुअज, रोहतास के हिमांशु राज टॉपर बने हैं. वहीं, 480 अंक पाकर समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार दूसरे स्थान पर और 478 अंक प्राप्त कर अरवल की जूली कुमारी, औरंगाबाद के राजवीर और भोजपुर के शुभम संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे.

मंगलवार को शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने संयुक्त रूप से रिजल्ट जारी किया. रिजल्ट बोर्ड के वेबसाइट http://onlinebseb.in और http://biharboardonline.com पर ऑनलाइन जारी हुआ. इस बार टॉप टेन में 41 छात्र-छात्राएं शामिल हैं, जिनमें 31 लड़के और 10 लड़कियां हैं. सिमुलतला आवासीय स्कूल का दबदबा खत्ममैट्रिक रिजल्ट में पिछले कुछ वर्षों में सिमुलतला आवासीय स्कूलों का दबदबा रहा था, जो इस बार खत्म हो गया. इस साल की टॉपर लिस्ट में सिमुलतला आवासीय स्कूल के सिर्फ तीन छात्र शामिल हैं.

पिछले साल की टॉपर लिस्ट में शामिल रहे कुल 18 विद्यार्थियों में टॉपर सहित 16 इसी स्कूल के थे.सबसे पहले रिजल्ट जारी कर बिहार बोर्ड ने फिर बनाया रिकॉर्ड बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि बोर्ड ने इस बार भी मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट सबसे पहले जारी कर रिकॉर्ड बनाया है. अब तक देश के किसी भी राज्य के बोर्ड ने 10वीं या 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं किया है. बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट भी सबसे पहले जारी किया था.12.04 लाख परीक्षार्थियों में 4.03 लाख फर्स्ट डिवीजन बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस साल मैट्रिक परीक्षा में कुल 15,29,393 लाख परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था, जिनमें 14,94,071 लाख परीक्षा में शामिल हुए. इनमें 12,04,030 लोगों ने परीक्षा पास की. इनमें उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 6,13,485 और छात्राओं की संख्या 5,90,545 रही.

परीक्षा में 2,89,692 परीक्षार्थी असफल रहे. सफल परीक्षार्थियों में 4,03,392 प्रथम श्रेणी में, 5,24,217 दूसरी श्रेणी में और 2,75,402 तीसरी श्रेणी में पास हुए हैं. सिर्फ चार लोगों का रिजल्ट पेंडिंग है. टॉपरों का इंटरव्यू ऑनलाइनमैट्रिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन का काम छह मई से 14 मई तक चला था. रिजल्ट से पहले टॉपरों का इंटरव्यू ऑनलाइन लिया गया है. कोरोना महामारी की स्थिति के कारण मैट्रिक परीक्षा के टॉपर स्टूडेंट्स का वेरिफिकेशन और इंटरव्यू विषय के विशेषज्ञ द्वारा वीडियो कॉलिंग के माध्यम से लिया गया था. .

12,04,030 विद्यार्थी हुए सफल

प्रथम श्रेणी-4,03,392 विद्यार्थी

द्वितीय श्रेणी-5,24,217 विद्यार्थी

तृतीय श्रेणी-2,75,402 विद्यार्थी

सफल छात्रों की संख्या

प्रथम श्रेणी- 2,38,093

द्वितीय श्रेणी-2,57,807

तृतीय श्रेणी-1,17,116

सफल छात्राओं की संख्या

प्रथम श्रेणी-1,65,299

द्वितीय श्रेणी-2,66,410

तृतीय श्रेणी-1,58,286

कंपार्टमेंटल पास

कुछ-1,019

छात्र-469

छात्रा -550

पेंडिंग रिजल्ट की संख्या चार

रिजल्ट: पिछले छह वर्षों में

वर्ष-प्रतिशत

2014-76.05%

2015-75.17%

2016-47.15%

2017-50.12%

2018-68.89%

2019-80.73%

2020-80.59

रिजल्ट बोर्ड के वेबसाइट http://onlinebseb.in एवं http://biharboardonline.com पर ऑनलाइन देख सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें