21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 500 करोड़ रुपये निवेश करेगी हिन्दुस्तान यूनिलीवर, कई अन्य कंपनियों ने भी निवेश की जताई इच्छा

बिहार में लगातार कई बड़ी कंपनियों ने निवेश करने की इच्छा जताई है. अब इस लिस्ट में एक और कंपनी का नाम जुड़ने जा रहा है. हिन्दुस्तान यूनिलीवर ने बिहार में 500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने का प्रस्ताव दिया है.

बिहार आए दिन उद्योग लगाने के लिए बड़ी बड़ी कंपनियों की पसंद बन रहा है. कई कंपनियों ने यहां उद्योग लगाने की घोषणा की है. अब इसी क्रम में एक और बहुराष्ट्रीय कंपनी का नाम जुड़ने जा रहा है. यह कंपनी है हिन्दुस्तान यूनिलीवर जिसने बिहार में 500 करोड़ रुपये से अधिक निवेश करने की इच्छा जताई है. इसके लिए हिंदुस्तान यूनिलीवर अभी बिहार में जमीन तलाश रही है.

कई कंपनी निवेश की तैयारी में 

हिन्दुस्तान यूनिलीवर से पहले अडाणी समूह ने भी बिहार में निवेश करने की इच्छा जताई है. वहीं इससे पहले कोलकाता में हुए इन्वेस्टर मीट में केवेंटर्स एग्रो ने लोजिस्टिक्स सेक्टर में बिहार के अंदर 600 करोड़ और जेआईएस ग्रुप ने 300 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया है. आईटीसी और पेप्सी जैसी बड़ी कंपनियों ने भी बिहार में निवेश किया है. इसके साथ ही कई और कंपनियां भी निवेश करने की तैयारी में है.

कंपनी प्रतिनिधि ने किया दौरा

निवेश करने की इच्छा रखने वाली कंपनियों के प्रतिनिधि कई बार बिहार का दौरा कर चुके हैं. इन्होंने मुजफ्फरपुर के मोतीपुर चीनी मिल और दूसरे औद्योगिक क्षेत्रों का भी दौरा किया. बिहार में आईटीसी भी अपनी कंपनी के विस्तार का योजना बना रही है. वहीं ब्रिटानिया कंपनी को भी बिहार सरकार ने बिहटा के सिकंदरपुर औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री के लिए 15 एकड़ जमीन आवंटित किया है. ब्रिटानिया बिहार में करीब 700 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है.

Also Read: शिरडी और ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए IRCTC लेकर आया है स्पेशल टूर पैकेज, दरभंगा से होगी टूर की शुरुआत
अडाणी समूह भी करेगी निवेश 

अडाणी समूह ने भी बिहार में निवेश करने में अपनी दिलचस्पी दिखाई है. एचयूएल भी बिहार में निवेश करने में दिलचस्पी दिखा रहा है. इस संबंध में कंपनी के आला अधिकारी उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौंड्रिक से मुलाकात भी कर चुके हैं. एचयूएल ने एफएमसीजी यानी साबुन-तेल व इस तरह के दूसरे उत्पादों के साथ-साथ फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की रणनीति बनाई गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें