15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी में 10 से अधिक स्थानों पर होगी इतिहास की खोज, सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद शुरू होगी खुदाई

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना सिटी के पुराने इलाकों का भ्रमण किया था और पुरातात्विक जानकारी के लिए खुदाई का निर्देश दिया था. फिलहाल आठ जगहों का सर्वे शुरू होगा.

  • आईआइटी कानपुर की टीम करेगी सर्वे, इसके बाद शुरू होगी खुदाई

  • 20 जून के बाद शुरू होगा सर्वे, सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद शुरू होगी खुदाई

पटना सिटी में इतिहास की खोज के लिए 10 से अधिक जगहों पर खुदाई की जायेगी. आइआइटी, कानपुर की टीम पटना पहुंचने वाली है, जो 20 जून के बाद किसी भी दिन सर्वे का काम शुरू करेगी. सर्वे रिपोर्ट आने के बाद खुदाई की जायेगी. दरअसल, बिहार के विभिन्न जिलों में इतिहास छिपा हुआ है. इसकी खोज कला संस्कृति एवं युवा विभाग का पुरातात्विक निदेशालय आइआइटी, कानपुर की मदद से कर रहा है. इसकी शुरुआत बांका के भदरिया गांव से हुई है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना सिटी के पुराने इलाकों का भ्रमण किया था और पुरातात्विक जानकारी के लिए खुदाई का निर्देश दिया था. फिलहाल आठ जगहों का सर्वे शुरू होगा.

बांका में शुरू हुआ सर्वे जल्द आयेगी रिपोर्ट

जीपीआर सर्वे का काम बांका के अमरपुर प्रखंड के भदरिया गांव में पूरा हो गया है. अब रिपोर्ट आने के बाद बांका में खुदाई का काम होगा. विभाग के मुताबिक जुलाई से पहले बांका सर्वे की रिपोर्ट मिल जायेगा.

ऐसे होता है सर्वे

ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार यानी जीपीआर सर्वे अत्याधुनिक तकनीक है. इसमें ऊपर की सतह की तस्वीर के लिए रडार का उपयोग होता है. इसमें बिना खुदाई कराये ही जमीन से 15 मीटर नीचे तक की जानकारी आसानी से मिल जाती है. इसमें माइक्रो लेवल तक फिल्म लेना आसान होता है.

Also Read: बिहार के 11 जिलों से होकर गुजरेगी गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे, पूरा हिस्सा ग्रीनफील्ड होगा
इन जगहों का होगा सर्वे

  • गुलजारबाग सरकारी प्रेस का खेल मैदान,

  • भद्र घाट

  • महावीर घाट

  • बेगम की हवेली

  • बीएनआर ट्रेनिंग कॉलेज मैदान

  • सैफ खान का मदरसा

  • मंसूर मजार

  • मेहंदी मजार

क्या कहते हैं अधिकारी

पटना सिटी के चिह्नित इलाकों के जीपीआर सर्वे का काम आइआइटी कानपुर की टीम जून अंत तक शुरू करेगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सर्वे रिपोर्ट के बाद फिर आगे की कार्रवाई होगी. -दीपक आनंद, अपर सचिव, कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें