पटना. केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को बिहार के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. वे सुबह 11 बजे उत्तर प्रदेश के बस्ती से सीधे बिहार के वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र पहुंचेंगे. यहां वे लौरिया विधानसभा क्षेत्र में स्थित साहू जैन हाइस्कूल मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे नंदनगढ़ बौद्ध स्तूप का भी दर्शन करेंगे. वाल्मीकिनगर की जनसभा के बाद भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दोपहर दो बजे राजधानी पटना के बापू सभागार में आयोजित होने वाले स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती सह किसान मजदूर समागम को संबोधित करेंगे.
पटना के बापू सभागार में अमित शाह राज्य के अलग-अलग जिलों से पहुंचे किसानों से सीधी बातचीत करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री के इस दौरे को सफल बनाने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, बिहार के भाजपा सह प्रभारी हरीश द्विवेदी और राज्यसभा सांसद सतीश दूबे लौरिया में कैंप कर रहे हैं. पटना में आयोजित किसान मजदूर समागम में बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर और राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 25 फरवरी का बिहार दौरा ऐतिहासिक होगा. उनके स्वागत के लिए पूरा बिहार तैयार है. पूरे देश में मजदूर-किसानों की लड़ाई लड़ने वाले स्वामी सहजानंद जी की जयंती पर बापू सभागार में होने वाला किसान मजदूर समागम भी मील का पत्थर साबित होगा.
-
12.10 बजे: साहू जैन स्थित हेलीपैड पर आमजन
-
12.15 बजे नंदनगढ़ के लिए रवाना
-
12.20 से 12.40 बजे तक नंदनगढ़ में भ्रमण
-
12.45 में लौरिया गेस्ट हाउस में आगमन
-
12.45 से वाल्मीकिनगर लोस कोर कमेटी की बैठक
-
2.00 बजे लौरिया गेस्ट हाउस से प्रस्थान
-
02.05 बजे आमसभा स्थल पर आगमन
-
04.00 बजे लौरिया से पटना के लिए प्रस्थान
-
पटना में बापू सभागार के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे.