15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में जमीन खरीदने का सुनहरा मौका, हाउसिंग बोर्ड के प्लॉट की होगी ई-नीलामी

आवास बोर्ड के मुताबिक पटना के कॉलोनियों में आवास बोर्ड की आवासीय, व्यावसायिक से लेकर मिश्रित श्रेणी के भूखंड उपलब्ध हैं. लोहिया नगर और हनुमान नगर के लगभग सभी भूखंड व्यावसायिक हैं, जबकि बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में व्यावसायिक के साथ ही आवासीय भूखंड भी उपलब्ध हैं.

बिहार राज्य आवास बोर्ड के कंकड़बाग में लोहिया नगर, हनुमान नगर और बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी स्थित खाली भूखंडों की पुन: इ-नीलामी होगी. बोर्ड के अध्यक्ष सह विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह की अध्यक्षता में रविवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. आवास बोर्ड के एमडी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि इन भूखंडों की नीलामी के लिए बोर्ड के निदेशक मंडल की बैठक में वर्ष 2016 में स्वीकृति दी गयी थी. इसके आलोक में 2018-19 में इ-नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गयी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से प्रक्रिया पूरी नहीं हो पायी. अब पुन: इन भूखंडों की नीलामी का निर्णय लिया गया है.

हनुमान नगर और लोहिया नगर के सभी भूखंड व्यावसायिक

आवास बोर्ड के मुताबिक इन कॉलोनियों में आवास बोर्ड की आवासीय, व्यावसायिक से लेकर मिश्रित श्रेणी के भूखंड उपलब्ध हैं. लोहिया नगर और हनुमान नगर के लगभग सभी भूखंड व्यावसायिक हैं, जबकि बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में व्यावसायिक के साथ ही आवासीय भूखंड भी उपलब्ध हैं. विशेष रूप से बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में 30 से 60 फुट चौड़ी सड़क पर 4645 वर्ग फुट, जबकि लोहिया नगर में 40 से 160 फुट चौड़ी सड़क पर 24560 वर्ग फुट व्यावसायिक जमीन उपलब्ध है.

बहादुरपुर कॉलोनी में टीवी टावर के पीछे भूखंड संख्या आरसी-सी में करीब 2004 वर्ग फुट, आरसी-एफ में 1321 वर्गफुट और आरसी-डी में 1320 वर्ग फुट जमीन है. इसी तरह हनुमान नगर के भूखंड संख्या छह में 4500 वर्ग फुट, जीसी में 19010 वर्ग फुट, जबकि डीसी 14ए में 1050 वर्ग फुट जमीन उपलब्ध है.

Also Read: बिहार में अब ऑनलाइन मिलेंगे जमीन से जुड़े दस्तावेज, शुरू हुआ 1995 से पहले के दस्तावेजों का डिजिटाइजेशन
बेल्ट्रॉन की इ-ऑक्शन सेवा के माध्यम से होगी ऑनलाइन नीलामी

आवास बोर्ड के एमडी ने बताया कि इन भूखंडों की नीलामी बेल्ट्राॅन की ऑनलाइन इ-ऑक्शन सेवा के माध्यम से की जायेगी. इसके लिए भूखंडों का पूर्ण विवरण बेल्ट्राॅन की वेबसाइट eproc2.bihar.gov.in पर अपलोड किया जायेगा. इस प्रक्रिया के लिए बोर्ड की ओर जल्द ही विज्ञापन भी प्रकाशित किया जायेगा. इ-ऑक्शन में अधिकतम बोली लगाने वालों को इन भूखंडों का आवंटन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें