24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली के होटल में बुला सामुहिक दुष्कर्म करते थे IAS और विधायक, जानें महिला अधिवक्ता के साथ हुए जुर्म की कहानी

महिला अधिवक्ता से रेप मामले में पूर्व विधायक गुलाब राय और वरिष्ठ आइएएस अधिकारी संजीव हंस पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोप की पूरी कहानी सामने आ रही है. पीड़िता ने आवेदन में कहा है कि 2018 में फरवरी से मार्च तक दिल्ली के होटलों में कई बार रेप किया गया और हर बार मुझे जान से मारने की धमकी दी जाती थी.

महिला अधिवक्ता से रेप मामले में पूर्व विधायक गुलाब राय और वरिष्ठ आइएएस अधिकारी संजीव हंस पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोप की पूरी कहानी सामने आ रही है. पीड़िता ने आवेदन में कहा है कि 2018 में फरवरी से मार्च तक दिल्ली के होटलों में कई बार रेप किया गया और हर बार मुझे जान से मारने की धमकी दी जाती थी. पीड़िता ने बताया है कि वर्ष 2009-15 तक पटना हाइकोर्ट में वकालत करती थी. उस दौरान एक केस को लेकर झंझारपुर के तत्कालीन विधायक गुलाब यादव से मुलाकात हुई थी. फिर गुलाब यादव ने बिहार राज्य महिला आयोग का सदस्य बनाने का झांसा देकर रुकनपुरा स्थित बिंदेश्वरी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 401 में बायोडाटा लेकर बुलाया और पिस्तौल का भय दिखा कर दुष्कर्म किया था.

नौकर ललित से मंगवा कर लगा दिया था सिंदूर

पीड़िता की शिकायत के अनुसार वह जब इस बात की प्राथमिकी दर्ज कराने जा रही थी, तो गुलाब यादव ने अपने नौकर ललित से सिंदूर मंगवा कर उसकी मांग में लगा दिया और यह आश्वासन दिया कि वह जल्द ही रजिस्टर्ड शादी कर लेंगे और अपनी पत्नी को तलाक दे देंगे. इसके बाद गुलाब यादव ने फोन कर पुणे बुलाया और बताया कि पत्नी से मेरा तलाक हो चुका है. पीड़िता के अनुसार जब वह आठ जुलाई, 2017 को पुणे के होटल बेस्टिल में गयी, तो गुलाब यादव के साथ आइएएस पदाधिकारी संजीव हंस भी थे. इस दौरान दोनों ने उन्हें खाने में नशीला पदार्थ खिलाया और बारी-बारी से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाया. इसके बाद जब उसे होश में आये, तो गुलाब यादव ने दुष्कर्म का वीडियो दिखाया और उसे मोबाइल फोन पर भी भेजा. साथ ही यह धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया, तो यह वीडियो वायरल कर दिया जायेगा.

दिल्ली के होटल में बुलाकर करते थे गैंगरेप

इसके बाद वह डर गयी और प्रयागराज आकर रहने लगी. इसी बीच वह गर्भवती हो गयी, तो दबाव बना कर जबरन गर्भपात की दवा खिला दिया गया. किसी तरह से उसकी जान बची. इसके बाद वह वीडियो के वायरल होने के डर से दिल्ली चली गयी और गुलाब यादव ने अक्तूबर, 2017 में उसका एडमिशन राहुल जुडिशियल क्लासेस में करा दिया और मुखर्जी नगर, दिल्ली में छात्रावास में रखवा दिया. इस दौरान कई बार गुलाब यादव ने उसे विभिन्न होटलों में बुलाया और वहां संजीव हंस भी रहते थे. इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दोनों दुष्कर्म करते थे.

हास्टल खाली कर ले लिया था प्राइवेट कमरा

शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि 13 फरवरी, 2018 को अशोक नयी दिल्ली में, 14 फरवरी, 2018 को पार्क एवेन्यू नयी दिल्ली में और 27 मार्च 2018 को नयी दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में गैंगरेप किया गया. इसके बाद वह पुन: गर्भवती हो गयी, तो उसने दोनों को इसकी जानकारी दी, लेकिन उन दोनों ने गर्भपात करने के लिए फिर से दबाव डाला और बात नहीं मानने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद वह हॉस्टल खाली कर प्राइवेट कमरा लेकर रहने लगी.

तब विधायक ने कहा था मेरी हो चुकी है नसबंदी

इसी दौरान 25 अक्तूबर, 2018 को एक लड़के का जन्म हुआ और इस बात की जानकारी जब गुलाब यादव को दी, तो उसने बताया कि वह बच्चा उसका नहीं है, क्योंकि मेरी नसबंदी हो चुकी है. यह बच्चा संजीव हंस का होगा. संजीव हंस ने भी बात करने से इन्कार कर दिया. अपनी शिकायत में पीड़िता ने यह भी बताया है कि दोनों के खिलाफ में रूपसपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंची, तो मामला दर्ज नहीं किया गया. पीड़िता ने आवेदन में कहा है कि 28 अक्तूबर, 2021 को एसएसपी को भी स्पीड पोस्ट से परिवाद पत्र भेजा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

https://youtu.be/Cq-AZmrJPH0

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें