24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IIT Patna ने शुरू किए कई नए कोर्स, JEE दिए बिना भी ले सकते हैं दाखिला

नयी शिक्षा नीति 2020 को ध्यान में रखते हुए आईआईटी पटना ने नए कोर्स की शुरुआत की है. क्वलिटी इंप्रूवमेंट प्रोग्राम के तहत शुरू किए जा रहे इन कोर्स के लिए आईआईटी ने दो कंपनियों के साथ एमओयू भी साइन किया है.

IIT पटना में पढ़ने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. अब छात्र पटना आईआईटी में जेईई परीक्षा के बिना भी दाखिला ले सकेंगे. इसके लिए आईआईटी पटना 6 नए कोर्स की शुरुआत करने जा रहा है. क्वलिटी इंप्रूवमेंट प्रोग्राम के तहत शुरू किए जा रहे इन कोर्स के लिए आईआईटी ने दो कंपनियों के साथ एमओयू भी साइन किया है. ये दो कंपनियां हैं टीमलीज एडटेक लिमिटेड और माइक्रोटेक एजुकेशनल सोसाइटी. इन नए कोर्स में दाखिला लेने के लिए छात्र आईआईटी के आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

नए कोर्स की शुरुआत

नयी शिक्षा नीति 2020 को ध्यान में रखते हुए आईआईटी पटना ने इन नए कोर्स की शुरुआत की है. इन कोर्स का मुख्य मकसद होगा की छात्रों के स्किल्स को बेहतर किया जा सके. यह कोर्स उन छात्रों के लिए सबसे महत्वपूर्ण होगा जिन्होंने ने jee की परीक्षा में अपना मौका गंवा दिया हो. छात्र जेईई मेन, सीयूसीईटी, एनटीएसई, केवीपीवाई, इंसपायर, स्टेट लेवल प्रवेश परीक्षा और IITP-SAT के माध्यम से इन कोर्स में दाखिला ले सकेंगे.


कौन कौन से कोर्स में ले सकते हैं दाखिला

  • पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग प्रोग्राम को ऑनलाइन मोड में कराया जाएगा. साथ ही इस कोर्स में छात्रों को तीन दिन के लिए कैंपस विजिट भी करने का मौका मिलेगा. इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए छात्रों के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इस प्रोग्राम की फीस जनरल स्टूडेंट के लिये 1 लाख 45 हजार रुपये और रिजर्व्ड कैटेगरी के लिये 1 लाख 15 हजार रुपये है.

  • पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन डेटा प्राइवेसी एंड डेटा प्रोटेक्शन कोर्स के लिए सप्ताह अंत में क्लास लिया जाएगा. इस कोर्स में कुल 20 घंटे का लेक्चर होगा जिसमें प्राईवेसी एंड डेटा प्रोटेक्शन पर 16 घंटे लेक्चर होगा और 4 घंटे का साइबर अवेयरनेस पर डिस्कसन होगा. इस प्रोग्राम की फीस जनरल स्टूडेंट के लिये 40 हजार रुपये और रिजर्व्ड कैटेगरी के लिये 30 हजार रुपये है.

  • पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन डेटा साइंस इंजीनियरिंग कोर्स के लिए वीकेंड पर 2 घंटे का ऑनलाइन लेक्चर होगा. इस कोर्स के लिए जनरल कैटेगरी के छात्रों को 99 हजार 999 रुपये फीस और रिजर्व्ड कैटेगरी के कैंडिडेट के लिये 75 हजार 999 रुपये फीस है.

  • पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन फाइनेंशियल मैनेजमेंट प्रोग्राम में भी छात्रों को वीकेंड पर दो घंटे की क्लासेज और 3 दिन का कैंपस विजिट मिलेगा. जनरल कैंडिडेट्स को इस प्रोग्राम के लिए 99 हजार 999 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं रिजर्व्ड कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिये फीस 75 हजार 999 रुपये है.

  • पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन फुल स्टैक डेवलपमेंट कोर्स के लिए भी वीकेंड पर ही कक्षाएं चलेंगी. इस प्रोग्राम में भी छात्रों को 3 दिन का कैंपस विजिट मिलेगा. इस कोर्स के लिए जनरल कैंडिडेट्स की फीस 99 हजार 999 रुपये है. वहीं रिजर्व्ड कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिये फीस 75 हजार 999 रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें