11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IIT पटना के 521 छात्रों को कल मिलेगी डिग्री, दो साल बाद हो रहा दीक्षांत समारोह, आज होगी रिहर्सल

दो साल के बाद दीक्षांत समारोह कैंपस में आयोजित किया जा रहा है. दीक्षांत समारोह सात दिसंबर सुबह 10 बजे से शुरू होगा. इसमें कुल 521 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की जायेगी, जिनमें से 422 छात्र व 99 छात्राएं शामिल हैं.

आइआइटी पटना का नौवां दीक्षांत समारोह सात दिसंबर को आयोजित होगा. कार्यक्रम में 521 से अधिक स्टूडेंट्स को डिग्री दी जायेगी. समारोह के मुख्य अतिथि एडवर्ब टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन जलज ए दानी होंगे. दीक्षांत कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग, भारत सरकार के सचिव डॉ जी सतीश रेड्डी होंगे. वे रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार भी हैं. इसके साथ आइआइटी पटना बीओजी (बोर्ड ऑफ गवर्नर्स) के चेयरमैन डॉ आनंद देशपांडेय मौजूद रहेंगे.

दो साल बाद हो रहा आयोजन 

दो साल के बाद दीक्षांत समारोह कैंपस में आयोजित किया जा रहा है. दीक्षांत समारोह सात दिसंबर सुबह 10 बजे से शुरू होगा. इसमें कुल 521 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की जायेगी, जिनमें से 422 छात्र व 99 छात्राएं शामिल हैं. इसमें बीटेक के 242, एमटेक के 113, एमएससी के 64 व पीएचडी के 102 स्टूडेंट्स को डिग्री दी जायेगी. लगभग 265 स्टूडेंट्स व्यक्तिगत रूप से डिग्री प्राप्त करेंगे, जबकि बाकी डिग्रियां डाक से भेजी जायेंगी.

बीटेक में प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया गोल्ड मेडल, डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल, चेयरमैन गोल्ड मेडल व आर्यभट्ट गोल्ड मेडल दिया जायेगा. इसकी जानकारी सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आइआइटी के निदेशक प्रो टीएन सिंह, प्रभारी प्रोफेसर मानबेंद्र पाठक, दीक्षांत समारोह के प्रभारी एसोसिएट प्रोफेसर डॉ बच्चू अनिल कुमार, डीन एकेडमिक प्रो एके ठाकुर और प्रोफेसर-इन-चार्ज आउटरीच डॉ नीलाद्रि दास ने दिया.

आज होगा रिहर्सल

दीक्षांत समारोह को लेकर छह दिसंबर को रिहर्सल होगा. मेडल या उपाधि हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को रिहर्सल में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना होगा. स्टूडेंट्स के ड्रेस कोड का पालन अनिवार्य किया गया है. लड़कों के लिए परिधान उजला कुर्ता और उजला पायजामा, वहीं, लड़कियों के लिए दो विकल्प हैं. वे उजला कॉटन स्ट्रेट कुर्ता और चूड़ीदार पायजामा या गोल्डेन बॉर्डर वाली उजली कॉटन साड़ी पहनकर आयेंगी.

17 स्टूडेंट्स को मिलेगा इंस्टिट्यूट सिल्वर मेडल, चार को गोल्ड मेडल

  • बीटेक में ओवर ऑल टॉपर को प्रेसीडेंट ऑफ इंडिया गोल्ड मेडल, पूरे एकेडमिक में सभी तरह के एक्टिविटी में बेहतर करने वाले स्टूडेंट्स को डायरेक्टर गोल्ड मेडल, पूरे एमटेक में बेहतर करने (अंकों के आधार पर) वाले स्टूडेंट्स को चेयरमैन गोल्ड मेडल, एमएससी में एकेडमिक प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को आर्यभट्ट गोल्ड मेडल दिया जायेगा.

  • बीटेक के पांच, एमटेक के नौ व एमएससी के तीन स्टूडेंट्स को इंस्टिट्यूट सिल्वर मेडल दिया जायेगा. इसमें सभी ब्रांच के टॉपर्स को सिल्वर मेडल दिया जायेगा.

  • यूजी व पीजी स्तर पर बेहतर प्रोजेक्ट वर्क के लिए इंस्टिट्यूट प्रोफेशियेंसी प्राइज मिलेगा. इसमें प्रोत्साहित करने के लिए पांच हजार रुपये दिये जायेंगे.

  • कंप्यूटर साइंस के एक स्टूडेंट्स जिसने शैक्षणिक, अनुसंधान (प्रकाशन, ऊष्मायन, परियोजना), कैंपस जीवन, सामाजिक सेवाओं सहित संस्थान गतिविधि में सकारात्मक योगदान देने वाले स्टूडेंट्स को श्रीकेदार नाथ दास मेमोरियल अवार्ड दिया जायेगा.

  • इसमें नगद प्राइज 10 हजार रुपये दिया जायेगा. रसायन और जैव रासायनिक इंजीनियरिंग में उत्कृष्ट और बीटेक में बेहतर करने वाले दो स्टूडेंट्स को प्रोफेसर दिब्येंदु मुखर्जी प्राइज दिया जायेगा. इसमें ग्रेड के आधार पर 20 हजार व 10 हजार रुपये दिये जायेंगे.

आइआइटी को सभी मामले में करना है बेहतर

निदेशक टीएन सिंह ने कहा कि आइआइटी 10वें दीक्षांत समारोह में काफी बेहतर पायदान पर रहेगा. अभी आइआइटी प्लेसमेंट रिकॉर्ड वाले सरकारी कॉलेजों में नौवें और उभरते सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में दूसरे स्थान पर है. एनआइआरएफ में एमओइ द्वारा भारत रैंकिंग 2021 और 2022 में देश के इंजीनियरिंग संस्थानों में क्रमशः 21वें और 33वें स्थान पर है और समग्र रैंकिंग के लिए क्रमशः 51वें और 59वें स्थान पर है. उन्होंने कहा कि आइआइटी पटना को बैंड ऑफ एक्सीलेंस में वर्गीकृत किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें