18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में हाईस्कूल के गुरुजी के पास सोने की ईंटें और 1 करोड़ कैश, बैंक लॉकर देख इनकम टैक्स भी हैरान

बिहार में हाइस्कूल के एक शिक्षक इनकम टैक्स के रडार पर चढ़े. आइटी ने शिक्षक के लॉकर खंगाले तो एक करोड़ रुपये कैश के रूप में व सोने की ईंटें भी बरामद हुई. पैसे के श्रोतों की जांच जारी है.

बिहार में इनकम टैक्स विभाग उस समय दंग रह गया जब एक सरकारी शिक्षक के पास से एक करोड़ रुपये कैश और सोने की ईटें बरामद हुई. मामला नालंदा जिले का है. जहां इनकम टैक्स के रडार पर आए शिक्षक के खाते खंगाले गये.

नालंदा जिले के थरथरी प्रखंड के एक सरकारी हाइस्कूल के शिक्षक नीरज कुमार के बैंक लॉकर से एक करोड़ कैश और दो किलो सोना के अलावा अन्य कई अहम दस्तावेज मिले हैं. पटना के बहादुरपुर इलाके में मौजूद एसबीआइ की शाखा में उनके के नाम से मौजूद लॉकर को आयकर अधिकारियों ने बुधवार को खोला. जब लॉकर को खोला गया, तो इसमें 250 ग्राम वजन की सोने की चार ईंटें मिलीं और एक करोड़ कैश मिला.

यह कैश दो हजार रुपये के नोट के बंडलों में था. इसके अलावा कुछ अन्य दस्तावेज भी मिले हैं, जिनकी जांच चल रही है. शिक्षक नीरज कुमार अमहारा कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक राकेश कुमार सिंह के साढ़ू के लड़के हैं. लेकिन ये सभी रुपये और सोना अमहारा कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक के ही है, इसका कोई दस्तावेजी प्रमाण देने में शिक्षक नीरज कुमार विफल साबित हो रहे हैं.

Also Read: Patna: मीटिंग के लिए पार्लर से निकली डॉक्टर की पत्नी और बरामद हुई लाश, जानिये मर्डर के ठीक पहले की कहानी…

बताया गया कि शिक्षक नीरज कुमार यह भी नहीं बता पा रहे हैं कि इस अचल संपत्ति के मालिक हकीकत में कौन हैं और न ही वह इस संपत्ति का स्रोत ही बता पा रहे हैं. फिलहालइस मामले में तफ्तीश चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें