6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Independence Day : सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, गांधी मैदान में दिखेगी बिहार की झांकी

पटना के गांधी मैदान में आज 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे. गांधी मैदान के गेट नंबर एक से अश्वारोही दस्ता उन्हें लेकर मंच पर पहुंचेगा. कार्यक्रम के दौरान परेड होगी और आठ झांकियों की प्रस्तुति होगी.

पटना के गांधी मैदान में आज 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे. गांधी मैदान के गेट नंबर एक से अश्वारोही दस्ता उन्हें लेकर मंच पर पहुंचेगा. कार्यक्रम के दौरान सेना, अर्धसैनिक बल व पुलिस की टुकड़ियों की परेड होगी और आठ झांकियों की प्रस्तुति होगी. मुख्यमंत्री परेड की सलामी लेंगे.

खास बात यह है कि इस बार भी आम लोगों को स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गयी है. जिनके पास समारोह में भाग लेने का पास होगा, उन्हें ही गांधी मैदान के अंदर प्रवेश करने की इजाजत दी जायेगी. गेट पर मेटल डिटेक्टर से जांच के लिए पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. सभी पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को सुबह छह बजे गांधी मैदान में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है.

सीआरपीएफ, आइटीबीपी, सीआइएसएफ, एसएसबी, बीएमपी पुरुष ,बीएमपी महिला, जिला सशस्त्र बल पुरुष, जिला सशस्त्र बल महिला, गृह रक्षा वाहिनी शहरी, गृह रक्षा वाहिनी ग्रामीण, श्वान दस्ता व फायर ब्रिगेड परेड में हिस्सा लेंगे. सभी की एक-एक कंपनी परेड में शामिल होगी.

स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान आठ झांकियों की प्रस्तुति होगी. इस बार झांकियों के विषय वस्तु की जानकारी देते हुए एक बुकलेट भी तैयार किया गया है. निबंधन उत्पाद व मद्य निषेध विभाग की झांकी मद्य निषेध पर होगी. महिला विकास निगम समाज कल्याण विभाग की झांकी दहेज कुप्रथा के विरुद्ध सामाजिक संवाद पर होगी.

सहकारिता विभाग की झांकी हर थाली में बिहारी तरकारी पर आधारित होगी. उद्योग विभाग की झांकी बिहार में खादी पर आधारित होगी. पर्यटन निदेशालय की झांकी केशरिया स्तूप व लौरिया नंदनगढ़ पर होगी. शिक्षा परियोजना की झांकी पढ़ेगी बेटी, बढ़ेगा बिहार पर होगी. राज्य स्वास्थ्य समिति की झांकी टीका एक्सप्रेस पर आधारित होगी. ग्रामीण विकास विभाग की झांकी जल-जीवन-हरियाली पर आधारित होगी.

स्वतंत्रता दिवस को लेकर शनिवार की देर रात तक पटना पुलिस ने गांधी मैदान व आसपास के इलाको में सघन जांच अभियान चलाया. इस अभियान में बम स्क्वॉयड व स्वान दस्ता की टीम भी शामिल रही. एसएसपी ने तैनात सभी पुलिसकर्मियों से संदिग्ध वस्तु व व्यक्ति पर नजर रखने की सख्त हिदायत दी है. उन्होंने तैनात जवानों से आसपास के दुकान व पार्किंग एरिया में लगे वाहनों हटाने के लिए कहा है. गांधी मैदान में तैनात पदाधिकारियों ने बताया कि सभी गेट व उसके सटे दुकान व लगे वाहनों को हटाया गया है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें