23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस पर पटना के गांधी मैदान में ये 12 झांकियां करेंगी आकर्षित, जानिए क्या होगा खास

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में राजकीय समारोह आयोजित होगा. इस समारोह में 12 झांकियां प्रदर्शित की जाएगी. इसके लिए जोर शोर से तैयारी चल रही है. वहीं प्रदर्शित की जाने वाली झांकियों का पूर्वाभ्यास 13 अगस्त को होगा.

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर वर्ष 15 अगस्त को झंडोतोलन किया जाता है. इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री झंडा फहराते हैं. इस कार्यक्रम में लोगों की काफी भीड़ जुटती है. इस बार भी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है. इस बार गांधी मैदान में आयोजित होने वाले समारोह में राजगीर का मलमास मेला, बेतिया का पर्यटक स्थल अमवामन झील व वाटर स्पोर्टस, सूबे की पुरानी चित्रकारी शैल चित्र व शैलाश्रय सहित 12 झांकियां होंगी, जो दर्शकों को आकर्षित करेंगी.

15 फुट से अधिक नहीं होगी झांकियों की ऊंचाई

स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार झांकियाें की ऊंचाई 15 फुट से अधिक नहीं रहेगी. पिछले साल की अपेक्षा इस साल तीन विभाग सांस्कृतिक कार्य निदेशालय कला संस्कृति एवं युवा विभाग, पशुपालन सूचना व प्रसार कार्यालय, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग (पशुपालन) की झांकी अधिक प्रदर्शित होगी. पिछले साल नौ विभागों ने अपने-अपने थीम पर झांकी तैयार किया था.

गांधी मैदान में गेट संख्या नौ के पास तैयार हो रही झांकियां

जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य राजकीय समारोह में गांधी मैदान में सरकार के विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं, समाज सुधार अभियान तथा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों को झांकियों के द्वारा दिखाया जाएगा. गांधी मैदान में झांकियों के प्रवेश के पहले एण्टी-सैबोटाज जांच सुनिश्चित की जाएगी. झांकियों को तैयार करने का काम गांधी मैदान में गेट संख्या नौ के पास होगा. झांकियों के लिए बड़े-बड़े खुला ट्रक उपलब्ध कराने के लिए डीटीओ को पत्र लिखा गया है.

प्रदर्शित की जाने वाली झांकियों का पूर्वाभ्यास 13 अगस्त को होगा

गांधी मैदान में झांकियों की तैयारी के लिए पंडाल का निर्माण किया गया है. इसके साथ ही झांकियों के प्रदर्शन के लिए नोडल पदाधिकारी भी नामित कर दिए गए हैं. नोडल पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि झांकियों के प्रस्तुतीकरण में शामिल कलाकारों की उम्र 15 वर्ष से कम हो. समारोह में प्रदर्शित की जाने वाली झांकियों का पूर्वाभ्यास दिनांक 13 अगस्त को होगा.

सफाई के क्षेत्र में महिलाओं का स्वाबलंबन दिखेगा

पटना में महिलाओं के द्वारा मशीन से नाला, चैंबर, कैचपिट की सफाई की जा रही है. इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में महिलाओं के स्वाबलंबन व सशक्तिकरण दिखेगा. पटना नगर निगम महिलाओं के लिए स्वच्छांगिणी शुरू किया है. बाघों के संरक्षण के लिए सरकार के प्रयासों को दिखाया जायेगा.झांकियों के प्रदर्शन के लिए विभागवार नोडल पदाधिकारी को नामित किया गया है.झांकी प्रस्तुत करने में कलाकार की आयु 15 साल से कम नहीं रहेगी.

शिक्षा विभाग की झांकी में स्कूली बच्चे चहक तकनीक की गुणवत्ता को करेंगे प्रदर्शित

स्वतंत्रता दिवस पर गांधी मैदान में आयोजित होने वाले परेड और झांकी में शिक्षा विभाग की ओर से चहक तकनीक की गुणवत्ता को भी क्रिएटिव अंदाज में पेश किया जायेगा. झांकी में 14 बच्चों का ग्रुप पढ़ाई में चहक तकनीक से हुए फायेदे और पढ़ाई में किस तरह बच्चों की रुचि बढ़ाई गयी है इसे प्रदर्शित करेंगे. इसमें सीनियर वर्ग के बच्चे शिक्षक की रोल अदा करते हुए खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाने के विभिन्न तरीके को अदाकारी के माध्यम से प्रदर्शित करेंगे. इसमें बच्चों पर से किताबों के बोझ को कम कर खेल के माध्यम से उन्हें पढ़ाने के विभिन्न उपायों के बारे में भी जानकारी दी जायेगी.

स्कूली छात्राएं देंगी बैंड की प्रस्तुति

समारोह में स्कूली बच्चे चहक तकनीक के विभिन्न बिंदुओं को भी झांकी में प्रदर्शित करेंगे. इसके अलावा दानापुर स्थित धनेश्वरी देवनंदन कन्या उच्च विद्यावलय की 14 बालिकाएं बैंड की प्रस्तुति देते हुए देश भक्ति के जज्बा को प्रदर्शित करेंगी. बैंड में बालिकाएं विभिन्न देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देते हुए अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगी.

Also Read: Water Parks In Patna: दोस्तों के साथ मौज-मस्ती का है मूड, तो बनाएं पटना के इन वाटर पार्क का प्लान

इन विषयों पर प्रदर्शित की जाएंगी झांकियां

  • पर्यटन निदेशालय- अमवामन झील तथा वाटर स्पोर्ट्स.

  • महिला एवं बाल विकास निगम- वन स्टॉप सेंटर .

  • मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग- नशामुक्ति .

  • कृषि निदेशालय- कृषि रोड मैप .

  • उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान- बिहार में निवेश .

  • जीविका- जीविका दीदियों द्वारा संचालित सामुदायिक पुस्तकालय सह कैरियर विकास केंद्र.

  • नगर विकास एवं आवास विभाग – स्वच्छांगिनी.

  • बिहार शिक्षा परियोजना परिषद- चहक: तकनीक, गुणवत्ता और मनोरंजन का समागम .

  • पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग – बाघों का संरक्षण.

  • सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग- राजकीय मलमास मेला.

  • सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग- बिहार के शैल चित्र एवं शैलाश्रय.

  • पशुपालन सूचना एवं प्रसार कार्यालय, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग(पशुपालन)- वन हेल्थ, वन वर्ल्ड.

Also Read: जंग-ए-आजादी में बिहार की वीरांगनाओं ने भी लिया था बढ़ चढ़ कर हिस्सा, जानें इन 5 स्वतंत्रता सेनानियों को

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें