नयी दिल्ली/पटना : पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना में शामिल बिहार के पांच जवान भी वीरगति को प्राप्त हुए है. देश की सुरक्षा करते हुए अपनी शहादत देने वाले बिहार के इन पांचों लाल का पार्थिव शरीर बुधवार शाम पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा. यहां सरकार के मंत्री, विपक्ष के नेता, पुलिस-सेना के अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
जानकारी के मुताबिक, चीन के साथ पूर्वी लद्दाख सीमा पर हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए बीस जवानों में सबसे अधिक 13 जवान बिहार की बिहार रेजिमेंट 12 और 16 के हैं. इनमें पांच जवान बिहार के मूल निवासी हैं. देश के लिये अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले ये बहादुर जवान सहरसा, समस्तीपुर, भोजपुर, पटना और वैशाली के रहने वाले थे. राज्य सरकार के मंत्री, विपक्ष के नेता, पुलिस और सेना के आला अफसरों पटना एयरपोर्ट पहुंचकर शहीद को नमन किया. एयरपोर्ट और उसके आसपास के मार्ग पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती थी. शहीद जवान के गांव के लोग भी पहुंचे थे. डीएसपी सचिवालय सुरक्षा आदि के इंतजाम को लेकर तैनात थे.
सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गलवान वैली में चीन की सेना से लोहा लेते हुए रेजिमेंट 16 बिहार के हवलदार सुनील कुमार (पटना ), सिपाही चंदन कुमार, (भोजपुर ), सिपाही कुंदन कुमार, (सहरसा ), सिपाही अमन कुमार, (समस्तीपुर ) और रेजिमेंट 12 बिहार के सिपाही जय किशोर सिंह (वैशाली) हैं. सुबह दस बजे के करीब इनके परिवार के लोगों को सेना के द्वारा शहीद होने की सूचना दी गयी. संबंधित जिलों के डीएम-एसपी को भी खबर कर दी गयी ताकि शहीदों को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जा सके.
इससे पूर्व भारत-चीन सीमा पर भारतीय सैनिकों की शहादत पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि देश इन शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के शहीद जवानों का अंतिम संस्कार राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ किया जायेगा.
Also Read: Galwan Valley Clash : चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प में कोशी का लाल शहीद, सात वर्ष पूर्व हुई थी शादी, दो बेटों को पिता का इंतजार
उधर, समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारतीय सेना के साथ हिंसक झड़प में चीनी सेना के 35 जवान हताहत हुए हैं. आधिकारिक सूत्रों ने अमेरिकी खुफिया रिपोर्टों के हवाले से बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस संख्या में मारे गये जवान और घायल हुए जवान दोनों शामिल हो सकते हैं. सूत्रों ने अमेरिकी खुफिया रिपोर्टों के हवाले से कहा कि चीनी पक्ष के 35 जवान हताहत हुए हैं.
Also Read: India-China Face Off : भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए समस्तीपुर के लाल अमन, साल भर पहले ही हुई थी शादी
गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गये. पिछले पांच दशक से भी ज्यादा समय में इस सबसे बड़े सैन्य टकराव के कारण दोनों देशों के बीच सीमा पर पहले से जारी गतिरोध की स्थिति और गंभीर हो गयी है. वर्ष 1967 में नाथू ला में झड़प के बाद दोनों सेनाओं के बीच यह सबसे बड़ा टकराव है. उस वक्त टकराव में भारत के 80 सैनिक शहीद हुए थे और 300 से ज्यादा चीनी सैन्यकर्मी मारे गये थे.