बक्सर जिले के रघुनाथपुर में दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पटना-डीडीयू रेलखंड पर पर दूसरे दिन भी ट्रेन परिचालन ठप रही. ट्रैक पर नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस की 21 बोगियां बिखरीं पड़ी हैं. इसे क्लियर करने में 300 से ज्यादा कर्मचारी लगाये गये हैं. हादसा इतना भयवाह था कि रेल पटरियां उखड़ गई, साथ ही ओवेरहेड वायर को भी नुकसान पहुंचा है. हादसे के बाद से अब तक करीब 34 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. जबकि पटना तेजस राजधानी एक्सप्रेस, भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ, रक्सौल-लोकमान्य तिलक कर्मभूमि एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक-पटना एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस समेत लगभग 102 से अधिक ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. इनमें डीडीयू गया-मालदा टाउन के रास्ते से आने-जाने वाली ट्रेनों को भी डायवर्ट कर दिया गया है.
13 व 14 अक्टूबर को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
-
15125 पटना बनारस जनशताब्दी एक्सप्रेस, 13 अक्टूबर को रद्द रहेगी
-
03229 पुरी पटना एक्सप्रेस, 13 अक्टूबर को रद्द रहेगी
-
03294 डीडीयू पटना मेमू स्पेशल ट्रेन, 13 अक्टूबर को रद्द रहेगी
-
03226 दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 13 अक्टूबर को रद्द रहेगी
-
03248 दानापुर बेंगलुरु सुपर फास्ट एक्सप्रेस 14 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
-
ट्रेन नंबर 19484, बरौनी अहमदाबाद एक्सप्रेस
-
ट्रेन नंबर 13413 मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस
-
ट्रेन नंबर 12387 जेबीएन आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस
-
ट्रेन नंबर 22563 अंत्योदय सुपरफास्ट एक्सप्रेस
-
ट्रेन नंबर 03293 पटना डीडीयू मेमू स्पेशल ट्रेन
-
ट्रेन नंबर 03248 दानापुर बरौनी मेमू स्पेशल
-
ट्रेन नंबर 03247 दानापुर एसएमवीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
-
ट्रेन नंबर 03225 दानापुर सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन
-
ट्रेन नंबर 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस
-
ट्रेन नंबर 03230 पटना पुरी स्पेशल ट्रेन
-
ट्रेन नंबर 03620 सासाराम आरा स्पेशल ट्रेन
-
ट्रेन नंबर 03203 पटना डीडीयू स्पेशल ट्रेन
-
ट्रेन नंबर 03375 पटना बक्सर स्पेशल ट्रेन
-
ट्रेन नंबर 03619 आरा सासाराम स्पेशल ट्रेन
-
ट्रेन नंबर 03376 बक्सर पटना मेमू ट्रेन
-
ट्रेन नंबर 03337 पटना गया मेमू
-
ट्रेन नंबर 03338 गया पटना मेमू
-
ट्रेन नंबर 03277 दानापुर रघुनाथपुर मेमू
-
ट्रेन नंबर 03262 बक्सर फतुआ मेमू
-
ट्रेन नंबर 03222 आरा पटना मेमू
-
ट्रेन नंबर 03294 डीडीयू पटना मेमू
-
ट्रेन नंबर 03204 डीडीयू पटना मेमू
-
ट्रेन नंबर 13210 डीडीयू पटना स्पेशल एक्सप्रेस
-
ट्रेन नंबर 13209 पटना डीडीयू एक्सप्रेस
-
ट्रेन नंबर 03298 पटना बनारस मेमू स्पेशल
-
ट्रेन नंबर 13423 भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस
-
ट्रेन नंबर 22465 बाबाधाम ट्रेन
Also Read: बिहार में बड़ा रेल हादसा, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 23 डिब्बे पटरी से उतरे, 6 लोगों की मौत, 300 घायल
मार्ग परिवर्तन कर चलायी जाने वाली ट्रेनें
-
20502 तेजस राजधानी एक्सप्रेस- डीडीयू, सासाराम आरा के रास्ते पटना तक
-
12304 संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस- पटना – गया – डीडीयू के रास्ते दिल्ली तक
-
12295 दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस – डीडीयू- सासाराम – आरा के रास्ते
-
12304 पूर्वा एक्सप्रेस – डीडीयू – गया – पीकेए के रास्ते
-
12367 भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस- किउल- गया- डीडीयू के रास्ते
-
13483 फरक्का एक्सप्रेस किउल – गया – डीडीयू के रास्ते
-
12325 कोलकाता न्यू दिल्ली सप्ताहिक ट्रेन – पीकेए- गया- डीडीयू के रास्ते
-
15658 ब्रम्हपुत्रा मेल- किउल – गया – डीडीयू के रास्ते
इसके साथ ही 90 से अधिक अन्य ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया गया है. कई ट्रेनों का आंशिक समापन और पूर्णनिर्धारण भी किया गया है. इन ट्रेनों को पटना- गया के रास्ते, पटना-आरा-सासाराम के रास्ते, दीनदयाल उपाध्याय- गया- प्रधानखूंटा के रास्ते डायवर्ट किया गया है.