22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: 4 TTE भर रहे हैं रेलवे का खजाना, एक साल में वसूले चार करोड़ जुर्माना

रेलवे के अनुसार मुंबई डिविजन के टिकट चेकिंग स्क्वॉड में TTE सुनील नैनानी ने इस वर्ष अकेले बेटिकट पैसेंजर्स से 1 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया है. रेलवे के अनुसार सुनील ने 1 अप्रैल से 13 अक्टूबर, 2023 तक 10,428 पैसेंजर्स से 1,00,02,830 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है.

रेलवे इन दिनों बिना टिकट यात्रा करने वालों पर काफी सख्त हो गई है. रेलवे का कहना है कि बिना टिकट की यात्रा करने वाले पैसेंजर्स के कारण रेलवे को न सिर्फ रेवेन्यू का नुकसान होता है, बल्कि इसके कारण ट्रेनों में बढ़ने वाली भीड़ से साथी पैसेंजर्स को भी ट्रेन में यात्रा करने में काफी नुकसान होता है. इसे रोकने के लिए रेलवे समय-समय पर टिकट चेकिंग अभियान चलाती है. लेकिन, आज मैं सेंट्रल रेलवे के उन चार TTE की चर्चा करूंगा जिन्होंने बेटिकट पैसेंजर्स से एक साल में करीब 4 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया है. इसमें सबसे अधिक जुर्माना मुंबई डिविजन के सुनील नैनानी ने फाइन भी वसूला है.

सेंट्रल रेलवे की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. रेलवे के अनुसार मुंबई डिविजन के टिकट चेकिंग स्क्वॉड में TTE सुनील नैनानी ने इस वर्ष अकेले बेटिकट पैसेंजर्स से 1 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया है. रेलवे के अनुसार सुनील ने 1 अप्रैल से 13 अक्टूबर, 2023 तक 10,428 पैसेंजर्स से 1,00,02,830 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है. सेंट्रल रेलवे की ओर से शेयर किए गए पोस्ट में बताया गया है कि वित्त वर्ष 2022-23 में चार TTE ने मुंबई डिविजन में 1 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला है.

सुनील नैनानी ने 18,413 बेटिकट पैसेंजर्स से 1.62 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला.

भीम रेड्डी ने 11,178 बेटिकट पैसेंजर्स से 1.03 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला.

एम एम शिंदे ने 11,145 बेटिकट पैसेंजर्स से 1 करोड़ रुपये का जु्र्माना वसूली.

आर डी बहोत ने 11,292 बेटिकट पैसेंजर्स से 1 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला.

एक दिन में काटा 16 लाख का जुर्माना

सेंट्रल रेलवे के मुंबई डिविजन ने सोमवार को 167 टिकट चेकिंग स्टाफ और दो अधिकारियों अरुण कुमार वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक और डगलस मेनेज़ेस सहायक वाणिज्य प्रबंधक एवं 35 आरपीएफ की टीम के साथ कल्याण रेलवे स्टेशन पर गहन टिकट चेकिंग अभियान चलाया. इस टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट/अनधिकृत यात्रा के 4438 मामलों पर जुर्माना लगाया गया और एक ही दिन में 16.85 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. सेंट्रल रेलवे ने पैसेंजर्स से किसी भी असुविधा से बचने और सम्मानपूर्वक यात्रा करने के लिए उचित और वैध रेलवे टिकट के साथ यात्रा करने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें