15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Train News : पटना-सहरसा राज्यरानी सहित आठ ट्रेनें 8 दिसंबर तक रहेंगी रद्द, यहां देखें लिस्ट

बरौनी जंक्शन पर प्री-एनआइ/एनआइ काम आठ दिसंबर तक होने से पटना-सहरसा राज्यरानी सहित आठ ट्रेनें मंगलवार से आठ दिसंबर तक रद्द रहेंगी. इसके अलावा पैसेंजर ट्रेनें भी रद्द रहेंगी. वहीं ठंड के मौसम में कोहरा होने की वजह से भी कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी.

पटना. बरौनी जंक्शन पर प्री-एनआइ/एनआइ काम आठ दिसंबर तक होने से पटना-सहरसा राज्यरानी सहित आठ ट्रेनें मंगलवार से आठ दिसंबर तक रद्द रहेंगी. इसके अलावा पैसेंजर ट्रेनें भी रद्द रहेंगी. पाटलिपुत्र से सहरसा जाने वाली 13205 सहरसा-पाटलिपुत्र मंगलवार को व 13206 पाटलिपुत्र-सहरसा छह व सात दिसंबर को नहीं चलेगी. आठ दिसंबर तक 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस व छह से नौ दिसंबर तक 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 03296 पाटलिपुत्र-बरौनी मेमू स्पेशल सात दिसंबर तक नहीं चलेगी.

रद्द ट्रेनें (मेल/एक्सप्रेस)

  • 12568 पटना-सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस -छह से आठ दिसंबर तक

  • 12567 सहरसा-पटना राज्यरानी एक्सप्रेस – छह से आठ दिसंबर तक

  • 15528 पटना-जयनगर एक्सप्रेस – छह से आठ दिसंबर तक

  • 15527 जयनगर-पटना एक्सप्रेस – छह से आठ दिसंबर तक

  • 13228 राजेन्द्रनगर-सहरसा एक्सप्रेस – छह से आठ दिसंबर तक

  • 13227 सहरसा-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस – छह से आठ दिसंबर तक

  • 15714 पटना-कटिहार एक्सप्रेस – छह से आठ दिसंबर तक

  • 15713 कटिहार-पटना एक्सप्रेस – छह से आठ दिसंबर तक

रद्द ट्रेनें (पैसेंजर)

  • 05233/34 बरौनी-समस्तीपुर-बरौनी डेमू स्पेशल- छह से आठ दिसंबर तक

  • 05235/36 बरौनी-सोनपुर-बरौनी डेमू स्पेशल – छह से आठ दिसंबर तक

  • 03315 कटिहार-समस्तीपुर मेमू स्पेशल -छह से नौ दिसंबर तक

  • 03316 समस्तीपुर-कटिहार मेमू स्पेशल – छह से आठ दिसंबर तक

  • 05249 कटिहार-बरौनी मेमू स्पेशल – छह से आठ दिसंबर तक

  • 05250 बरौनी-कटिहार मेमू स्पेशल – छह से नौ दिसंबर तक

  • 05501 बरौनी-समस्तीपुर मेमू स्पेशल – छह से आठ दिसंबर तक

  • 03379 बरौनी-पटना मेमू स्पेशल – सात से नौ दिसंबर तक

  • 03295 बरौनी-पाटलिपुत्र मेमू स्पेशल – छह से आठ दिसंबर तक

  • 03218 दानापुर-बरौनी मेमू स्पेशल – छह से आठ दिसंबर तक

  • 03217 बरौनी-दानापुर मेमू स्पेशल -सात से नौ दिसंबर तक

Also Read: पटना के फ्लिपकार्ट ऑफिस में 11 महीने के अंदर दूसरी लूट, 3.5 लाख कैश लेकर फरार हुए अपराधी
मंगलवार व गुरुवार को रद्द रहेगी विक्रमशीला

कोहरे के कारण एक दिसंबर से 28 फरवरी के बीच परिचालन के दिनों में कमी कर चलने वाली ट्रेनों में 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस हर सप्ताह मंगलवार व गुरुवार को रद्द रहेगी. आनंद विहार से आने वाली 12368 आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस हर सप्ताह बुध व शुक्रवार को नहीं चलेगी. 13257 दानापुर-आनंद विहार एक्सप्रेस हर गुरुवार को व 13258 आनंद विहार-दानापुर एक्सप्रेस हर शुक्रवार को रद्द रहेगी. 22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस हर बुधवार और 22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस हर गुरुवार को नहीं चलेगी. ट्रेनों के रद्द होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें