19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: IRCTC अब करायेगा रामेश्वरम,जगन्नाथ पुरी व अन्य तीर्थ स्थलों की यात्रा, ट्रेन में होगी आरती और भजन, टिकट की बुकिंग शुरू

पूर्व मध्य रेल जोन में कोविड के बाद पहली ट्रिप आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन से दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों कन्याकुमारी, रामेश्वरम, जगन्नाथपुरी आदि की यात्रा होगी. इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइआरसीटीसी) 31 जनवरी से 13 रात व 14 दिन तक तीर्थ स्थलों का दर्शन करायेगा. वापसी 13 फरवरी को होगी. स्लीपर क्लास में यात्रा सहित नाश्ता, खाना, घुमने के लिए बस, रहने के लिए धर्मशाला की व्यवस्था आदि पर प्रत्येक यात्री 13 हजार 230 रुपये खर्च होंगे.

पूर्व मध्य रेल जोन में कोविड के बाद पहली ट्रिप आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन से दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों कन्याकुमारी, रामेश्वरम, जगन्नाथपुरी आदि की यात्रा होगी. इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइआरसीटीसी) 31 जनवरी से 13 रात व 14 दिन तक तीर्थ स्थलों का दर्शन करायेगा. वापसी 13 फरवरी को होगी. स्लीपर क्लास में यात्रा सहित नाश्ता, खाना, घुमने के लिए बस, रहने के लिए धर्मशाला की व्यवस्था आदि पर प्रत्येक यात्री 13 हजार 230 रुपये खर्च होंगे.

ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से टिकट की बुकिंग शुरू

यात्रा के लिए बुकिंग शुरू हो गयी है. ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से टिकट की बुकिंग संभव है. आइआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय पटना के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में जानकारी दी. मौके पर पर्यवेक्षण पटना संजीव कुमार व एरिया ऑफिसर अमित प्रकाश मौजूद थे.

तीर्थस्थलों का करायेगा दर्शन

आइआरसीटीसी आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन से तिरुपति बालाजी, मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वरम, कन्याकुमारी टेंपल व विवेकानंद रॉक, त्रिवेंद्रम में पद्नाभस्वामी मंदिर, जगन्नाथपुरी तीर्थ स्थलों का दर्शन होगा. क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि स्पेशल ट्रेन 31 जनवरी को सुबह आठ बजे रक्सौल से खुलेगी. सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर में बुकिंग कराये गये यात्रियों को लेते हुए शाम में पटना पहुंचेगी. इसके बाद मोकामा, किउल, आसनसोल स्टेशन होते हुए आगे बढ़ेगी.पूरी ट्रेन में 800 सीटें है. प्रत्येक कोच में सिक्यूरिटी गार्ड व टूर एस्कॉट रहेंगे. मेडिकल की भी व्यवस्था रहेगी.

Also Read: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के नाम पर आ रहे फर्जी कॉल, रहें सतर्क
ट्रेन के एक कोच में सुबह व शाम आरती होगी

ट्रेन के एक कोच में भगवान की मूर्तियां रहेगी. उसमें सुबह व शाम आरती होगा. इसे ट्रेन में लगे साउंड सिस्टम से सुन सकेंगे. उन्होंने कहा कि बुकिंग व पर्याप्त जानकारी आइआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय बिस्कोमान भवन में चौथे तल्ले पर प्राप्त की जा सकती है. वेबसाइट आइआरसीटीसीटूरिज्म डॉट कॉम व पैकेज कोड इजेडबीडी50 पर भी ऑनलाइन बुकिंग होगी. मोबाइल नंबर 9771440056 व 9771440016 पर बुकिंग करायी जा सकती है.

शीघ्र धनबाद व पटना से मेडिकल टूरिज्म पर काम होगा

क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि आइआरसीटी की ओर से शीघ्र धनबाद व पटना से मेडिकल टूरिज्म पर काम होगा. इसमें वेल्लोर व पतंजलि के लिए सुविधा शुरू होगी. उन जगहों पर लोगों के रहने, खाने, डॉक्टरी सलाह आदि की सुविधा मिलेगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें