20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways / IRCTC / Train News : बिहार से 10 समर स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाये गये, कई ट्रेनें हुई रद्द

दानापुर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस सहित 10 समर स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाये गये हैं. गाड़ी संख्या 01362 दानापुर -छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन चार व जून 11 जून, 01361 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर तीन व 10 जून, 01331 पुणे- दानापुर चार, सात,11 व 14 जून, 01332 दानापुर -पुणे पांच, आठ, 12 व 15 जून को चलेगी.

पटना. दानापुर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस सहित 10 समर स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाये गये हैं. गाड़ी संख्या 01362 दानापुर -छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन चार व जून 11 जून, 01361 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर तीन व 10 जून, 01331 पुणे- दानापुर चार, सात,11 व 14 जून, 01332 दानापुर -पुणे पांच, आठ, 12 व 15 जून को चलेगी.

गाड़ी संख्या 01333 पुणे-दरभंगा तीन व 10, 01334 दरभंगा-पुणे पांच व 12 जून, 01335 पुणे-भागलपुर छह व 13 जून, 01336 भागलपुर-पुणे आठ व 15 जून,01363 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दरभंगा एक, आठ व 15, 01364 दरभंगा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस समर स्पेशल ट्रेन तीन, 10 व 17 जून को चलेगी.

रद्द की गयीं ट्रेनें

गाड़ी संख्या 07052 दानापुर -सिकंदराबाद एक जून को नहीं चलेगी. गाड़ी संख्या 02823 भुवनेश्वर-नयी दिल्ली तीन, चार, सात व 10 जून, 02824 नयी दिल्ली-भुवनेश्वर तीन, पांच, आठ व 10 जून, 02825 भुवनेश्वर-नयी दिल्ली दो व नौ जून, 02826 नयी दिल्ली- भुवनेश्वर चार जून, 02855 भुनेश्वर-नयी दिल्ली पांच जून, 02856 नयी दिल्ली-भुवनेश्वर छह जून को रद्द रहेगी.

आठ स्पेशल ट्रेनों के भी फेरे बढ़ाये गये

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए मुंबई सेंट्रल, उधना, राजकोट से दानापुर, समस्तीपुर व भागलपुर के बीच चल रही आठ स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गयी है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने यह जानकारी दी.

गाड़ी सं 09011 उधना-दानापुर 31 मई, 09012 दानापुर-उधना स्पेशल ट्रेन दो जून को, 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) चार जून, 09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) सात जून, 09521 राजकोट-समस्तीपुर दो जून व 09522 समस्तीपुर-राजकोट का परिचालन पांच जून को एक-एक ट्रिप बढ़ाया गया.

गाड़ी संख्या 09049 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर का परिचालन एक, तीन, पांच व सात जून, 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का परिचालन तीन, पांच, सात व नौ जून को चार चार ट्रिप बढ़ाया गया है. इन स्पेशल ट्रेनों का समय, ठहराव व कोच संयोजन पहले की तरह रहेगा.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें