13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways / IRCTC / Train News : भागलपुर-नयी दिल्ली के बीच होली स्पेशल, 30 मार्च से रोज चलेगी एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल

यात्रियों की सुविधा के लिए होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. पूर्व मध्य रेल के किऊल, गया, नवादा, सासाराम, पं दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन पर रुकते हुए भागलपुर व नयी दिल्ली के बीच 02349/02350 भागलपुर-नयी दिल्ली-भागलपुर सुपर फास्ट होली स्पेशल ट्रेन चलेगी.

पटना. यात्रियों की सुविधा के लिए होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. पूर्व मध्य रेल के किऊल, गया, नवादा, सासाराम, पं दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन पर रुकते हुए भागलपुर व नयी दिल्ली के बीच 02349/02350 भागलपुर-नयी दिल्ली-भागलपुर सुपर फास्ट होली स्पेशल ट्रेन चलेगी. गाड़ी संख्या 02349 भागलपुर-नयी दिल्ली पांच व 12 अप्रैल को तथा 02350 नयी दिल्ली-भागलपुर होली स्पेशल छह व 13 अप्रैल को चलेगी.

30 मार्च से रोज चलेगी एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल

पटना पूर्व मध्य रेल भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए 30 मार्च से आठ अप्रैल तक स्पेशल ट्रेन रोज चलेगी. 03297 पटना–आनंद विहार टर्मिनल एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल 30 मार्च से सात अप्रैल तक जबकि 03298 आनंद विहार टर्मिनल–पटना एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल 31 मार्च से आठ अप्रैल तक प्रतिदिन चलेगी. एनटीपीसी अभ्यर्थियों के साथ-साथ होली के बाद वापसी यात्रा के लिए भी यह परीक्षा स्पेशल अतिरिक्त सुविधा देगी.

मऊ स्टेशन पर काम से ट्रेनों के रास्ते बदले

पूर्वोत्तर रेलवे के मऊ स्टेशन पर दो से पांच अप्रैल तक यार्ड रिमाडलिंग के लिए नॉन–इंटरलॉकिंग होनी है. इस स्टेशन से होकर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचने/खुलने वाली छह स्पेशल ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है. दो ट्रेनों को नियंत्रित करते हुए चलाया जायेगा. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने यह जानकारी दी.

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

दो से चार अप्रैल तक 04006 आनंद विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-बलिया-छपरा, 04651 जयनगर-अमृतसर छपरा-बलिया-मऊ-शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-फेफना-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलेगी. चार अप्रैल को 04652 अमृतसर-जयनगर शाहगंज-मऊ-बलिया-छपरा के बदले जौनपुर-औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना-छपरा के रास्ते चलेंगी.

दो अप्रैल को 09165 अहमदाबाद-दरभंगा शाहगंज-मऊ-बलिया-छपरा के बदले वाराणसी-औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-बलिया-छपरा, तीन अप्रैल को 05050 गोरखपुर-कोलकाता मऊ-इन्दारा-फेफना-छपरा के बदले इन्दारा-फेफना-छपरा, चार अप्रैल को 05049 कोलकाता-गोरखपुर छपरा-बलिया-फेफना-इन्दारा-मऊ के बदले छपरा-बलिया-फेफना-इन्दारा के रास्ते चलेगी. भागलपुर-नयी दिल्ली के बीच होली स्पेशल चलने तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

नियंत्रित कर चलने वाली ट्रेनें

पांच अप्रैल को 04005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनस वाराणसी मंडल पर 60 मिनट व 09166 दरभंगा-अहमदाबाद वाराणसी मंडल पर 40 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें