23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News: आज से बिहार के लिए 20 क्लोन ट्रेनों का परिचालन शुरू, जानें शेड्यूल व किराया…

पटना : आगामी त्योहारों के दौरान संभावित भीड़ को देखते हुये रेलवे बोर्ड की ओर से 20 जोड़ी क्लोन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया. इस निर्णय के आलोक में पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से 10 जोड़ी क्लोन ट्रेन शामिल है. इन क्लोन ट्रेनों के परिचालन सोमवार से शुरू हो जायेगा.

पटना : आगामी त्योहारों के दौरान संभावित भीड़ को देखते हुये रेलवे बोर्ड की ओर से 20 जोड़ी क्लोन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया. इस निर्णय के आलोक में पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से 10 जोड़ी क्लोन ट्रेन शामिल है. इन क्लोन ट्रेनों के परिचालन सोमवार से शुरू हो जायेगा.

किराया हमसफर एक्सप्रेस के अनुसार निर्धारित

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि क्लोन स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित है. इन सभी ट्रेनों में अग्रिम टिकट बुकिंग की अवधि 10 दिन और किराया हमसफर एक्सप्रेस के अनुसार निर्धारित की गयी है.

ट्रेन नंबर कहां से कहां तक खुलने का समय खुलने का दिन

02563 सहरसा-नयी दिल्ली सुबह5:00 बजे रोजाना

02564 नयी दिल्ली-सहरसा शाम5:55 बजे रोजाना

02569 दरभंगा-नयी दिल्ली सुबह 6:30 बजे रोजाना

02570 नयी दिल्ली-दरभंगा दिन 12:15 बजे रोजाना

02573 मुजफ्फरपुर-दिल्ली सुबह 9:40 बजे प्रत्येक रविवार

02574 दिल्ली-मुजफ्फरपुर दिन 12:50 बजे प्रत्येक सोमवार

04651 जयनगर-अमृतसर सुबह 6:15 बजे सप्ताह में मंगलवार, शुक्रवार व रविवार

04652 अमृतसर-जयनगर सुबह 10:55 बजे सप्ताह में रविवार, बुधवार व शुक्रवार

09465 अहमदाबाद-दरभंगा रात्रि 8:40 बजे प्रत्येक शुक्रवार

09466 दरभंगा-अहमदाबाद अहले सुबह 3:00 बजे प्रत्येक सोमवार

03293 राजेंद्रनगरटर्मिनल-नयी दिल्ली दिन 3:00 बजे प्रत्येक रविवार

03294 नयी दिल्ली-राजेंद्रनगर टर्मिनल दिन 1:40 बजे प्रत्येक सोमवार

03391 राजगीर-नयी दिल्ली सुबह 7:00 बजे रोजाना

03392 नयी दिल्ली-राजगीर 11:00 बजे रोजाना

02787 सिकंदराबाद-दानापुर सुबह 7:30 बजे रोजाना

02788 दानापुर-सिकंदराबाद सुबह 9:00 बजे रोजाना

06509 बेंगलुरू-दानापुर सुबह 8:00 बजे प्रत्येक सोमवार

06510 दानापुर-बेंगलुरू शाम 6:10 बजे प्रत्येक बुधवार

09447 अहमदाबाद–पटना शाम 7:45 बजे प्रत्येक बुधवार

09448 पटना-अहमदाबाद रात्रि 10:30 बजे प्रत्येक शुक्रवार

Published by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें