19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस में खाने के लिए अलग से देने होंगे 400 से 700 रुपये, 27 जून को होगा उद्घाटन

पटना से रांची के बीच 27 जून से वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया जाएगा. इस ट्रेन ओ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची में हरी झंडी दिखा दिखा सकते हैं. रेलवे जल्द ही इसकी बुकिंग भी शुरू करने जा रहा है. ट्रेन का किराया भी तय कर दिया गया है.

पटना से रांची के बीच शुरू हो जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों के लिए खाने-पीने की भी व्यवस्था होगी. हालांकि, यात्री इसे विकल्प के तौर पर चुन या हटा भी सकते हैं. सूत्रों ने यह जानकारी दी. रेलवे की ओर से इस ट्रेन का किराया भी तय कर दिया गया है. यात्रियों को इस ट्रेन के लिए दो तरह का किराया देना होगा.

इतना होगा किराया 

यात्रियों को वंदे भारत एक्सप्रेस के एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 2250 से 2300 रुपये के बीच चुकाना पड़ेगा. तो वहीं चेयर कार क्लास के लिए 1300 रुपये देने होंगे. अगर कोई यात्री ट्रेन में खाना लेना चाहता है, तो उसे चेयर कार के लिए करीब 400 रुपये और एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए 700 रुपये अलग से देने होंगे.

वैकल्पिक होगा भोजन 

यात्री टिकट के साथ भी भोजन का विकल्प चुन सकते हैं. वहीं अगर टिकट में भोजन का विकल्प नहीं रखते हैं और यात्रा के दौरान भोजन की मांग करते हैं, तो अतिरिक्त 50 रुपये देने होंगे. यात्रा के दौरान शुरुआत से अंतिम सफर तक तीन बार खाने-पीने की सामग्री दी जायेगी. इसमें सुबह में बिस्किट, मक्खन के साथ चाय या कॉफी, फिर लंच या डिनर व अंतिम बार चाय व स्नैक दिया जायेगा.

एक-दो दिन में शुरू होगी बुकिंग 

मालूम हो कि 27 जून से पटना- रांची के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं. एक-दो दिनों के भीतर इसकी बुकिंग की सुविधा शुरू होगी. रेलवे सूत्रों के अनुसार इस ट्रेन की समय-सारिणी तय कर ली गयी है. दूसरी बार सफल ट्रायल के बाद अब रेलवे बोर्ड से ट्रेन चलाने की हरी झंडी मिलेगी. इसके बाद समय-सारिणी की घोषणा की जायेगी. सूत्रों के अनुसार यह गाड़ी सप्ताह में छह दिन (मंगलवार को छोड़ कर) चलेगी.

Also Read: Flight Fare: बेंगलुरू से 16 हजार, दिल्ली- गोवा से पटना आने के लिए 12 हजार तक पहुंचा विमान किराया
सात स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

यह सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस पटना-रांची-पटना के बीच सिर्फ सात स्टेशनों पर ही रुकेगी. जहनाबाद, गया, हजारीबाग, बरकाकाना, सिधवार सांकी, टाटी सिल्वे के रास्ते वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने की योजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें