9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना से आनंद विहार के लिए चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें, पटना-सिकंदराबाद समेत 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की बढ़ी अवधि

Indian Railways: पूर्व मध्य रेलवे ने पटना से आनंद विहार के बीच गुरुवार से दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही यात्रियों की मांग पर रेलवे ने 9 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया है.

Indian Railways: गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की भीड़ और सुविधा को देखते हुए रेलवे की ओर से कई समर स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. यात्रियों की मांग पर रेलवे ने इनकी परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है. यह जानकारी पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी. इसके साथ ही पूमरे गुरुवार से पटना से आनंद विहार के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है

पटना से आनंद विहार के लिए चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें

01683 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 22 जून को पटना से 17:45 बजे खुल कर रात 0:40 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 04489 पटना-आनंद विहार अनारक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 22 जून को पटना से 9:45 बजे खुल कर 03.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस रही रद्द

गाड़ी सं 13258 आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस का परिचालन बुधवार को रद्द कर दिया गया. ट्रेन लेट होने से रेलवे ने यह निर्णय लिया है. वहीं 13257 दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस के रूट पर चलने वाली 04489 पटना-आनंद विहार स्पेशल को 9:45 बजे के स्थान पर पुनर्निधारित समय 14:45 बजे खोलने का निर्णय लिया गया है.

Also Read: बिहार: कैमूर में मजिस्ट्रेट व दो महिला सिपाहियों पर केस दर्ज, सात पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानें पूरा मामला
इन ट्रेनों की अवधि का विस्तार

  • 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन : इसके परिचालन में 18 फेरे की वृद्धि की गयी है. यह तीन जुलाई से 30 अगस्त तक यह हर सोमवार व बुधवार को चलेगी.

  • 07255/56 हैदराबाद/सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन : इनके परिचालन में 18 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे पांच जुलाई से ए सितंबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है. ये हर बुधवार/शुक्रवार चलेंगी.

  • 03215/03216 पटना-थावे-पटना स्पेशल ट्रेन : ये एक जुलाई से 30 सितंबर तक प्रतिदिन चलेंगी.

  • 03230 पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन : इसके परिचालन में नौ फेरे की वृद्धि करते हुए छह जुलाई से 31 अगस्त तक चलाने का निर्णय लिया गया है.

  • 03229 पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन : इसके परिचालन में नौ फेरे की वृद्धि करते हुए इसे सात जुलाई से एक सितंबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है.

  • 03225 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन : अब यह छह जुलाई से 10 अगस्त तक हर गुरुवार चलेगी.

  • 03226 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन : अब यह नौ जुलाई से 13 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को चलेगी.

  • 02024/02023 पटना-हावड़ा-पटना स्पेशल ट्रेन : अब ये ट्रेनें दो जुलाई से 24 सितंबर तक हर रविववार को चलेंगी.

  • 05271 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन : अब इसे सात जुलाई से 29 सितंबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है. यह प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी.

  • 05216 यशवंतपुर-बरौनी स्पेशल ट्रेन : अब इसे चार जुलाई से 15 अगस्त तक चलाने का निर्णय लिया गया है. यह हर मंगलवार को चलेगी.

  • 04490 आनंद विहार-पटना अनारक्षित स्पेशल ट्रेन : यह पटना से 22 जून को भी चलेगी.

  • 01683 पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन : पटना से 22 जून तक चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें