10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्योग मंत्री शाहनवाज ने किया प्रभात खबर ड्रीम होम एक्सपो का उद्घाटन, सपनों का घर चुनने का मिला अवसर

उद्योग मंत्री ने कहा कि ड्रीम होम एक्सपो में एक छत के नीचे एक साथ कई बहुचर्चित कंपनियां मौजूद हैं. ऐसे में आम लोग यहां आकर अपने घर और प्रॉपर्टी लेने के सपने को साकार कर सकते हैं.

पटना. राज्य के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को होटल लेमन ट्री में प्रभात खबर की ओर से आयोजित दो दिवसीय ड्रीम होम एक्सपो का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार में अर्बन डेवलपमेंट सेक्टर में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. यहां के लोग क्वालिटी चाहते हैं. अगर यहां अच्छी क्वालिटी के अपार्टमेंट और फ्लैट बनेंगे, तो निश्चित तौर पर लोग आकर्षित होंगे. प्रभात खबर की ओर से ड्रीम होम एक्सपो का आयोजन सराहनीय कदम है. इसके जरिये लोगों के घर का सपना साकार हो सकता है.

उद्योग मंत्री शाहनवाज ने किया उद्घाटन

उद्योग मंत्री ने कहा कि ड्रीम होम एक्सपो में एक छत के नीचे एक साथ कई बहुचर्चित कंपनियां मौजूद हैं. ऐसे में आम लोग यहां आकर अपने घर और प्रॉपर्टी लेने के सपने को साकार कर सकते हैं. उद्घाटन के बाद उन्होंने सभी स्टॉल में जाकर उनकी खासियत के बारे में जाना. इस मौके पर प्रभात खबर के स्टेट हेड अजय कुमार, संपादक रजनीश उपाध्याय, बिहार बिजनेस हेड श्याम बथवाल,असिस्टेंट जेनरल मैनेजर(मार्केटिंग) चेतन आनंद, सीनियर मैनेजर(मार्केटिंग)अरुण प्रताप सिंह के अलावा मार्केटिंग की पूरी टीम मौजूद रही.

आस्तिक ग्रुप

सगुना मोड़ से दानापुर स्टेशन के बीच आस्तिक ग्रुप के 10 प्रोजेक्ट चल रहे हैं. 2012 से कार्यरत इस ग्रुप ने पांच प्रोजेक्ट हैंड ओवर कर दिये हैं और चार छह माह में बाकी बचे सभी प्रोजेक्ट भी पूरे हो जायेंगे. यहां अपार्टमेंट में स्वीमिंग पूल, कम्युनिटी हॉल, जिम आदि की बेहतर सुविधा दी जा रही है. फ्लैट की कीमत 4500-5000 रुपये स्क्वायर फुट है. 10 प्रतिशत राशि देकर आप अपने आशियाने की बुकिंग करा सकते हैं. ड्रीम होम एक्सपो के पहले दिन काफी लोगों ने विजिट किया.

आशीर्वाद इंजीकॉन ग्रुप

आशीर्वाद इंजीकॉन ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड का आशीर्वाद ममता पैलेस प्रोजेक्ट मीठापुर पुराने बस स्टैंड के पास भूपतिपुर में चल रहा है. इसमें 4500 रुपये प्रति स्क्वायर फुट की दर से फ्लैट बुक कराया जा सकता है. 2023 में यह प्रोजेक्ट पूरा हो जायेगा. वहीं इस ग्रुप की ओर से दीदारगंज टोल प्लाजा के पास रोज वैली बनायी जा रही है. इसमें 452 फ्लैट रहेंगे साथ ही कमर्शियल स्पेस भी रहेगा. यह 2025 में पूरा होगा. इसमें 4500 स्क्वायर फुट की दर से फ्लैट उपलब्ध रहेंगे.

वास्तु विहार

वास्तु विहार के पास लग्जीरियस फ्लैट मौजूद है. यहां 2 बीएचके से लेकर 7 बीएचके के फ्लैट मौजूद हैं. पटना में इसके यमुना, कावेरी, जयंती, गंगा, नैनो, अदिति और हाइब्रीड प्रोजेक्ट चल रहे हैं. इसके कुछ प्रोजेक्ट करीब छह माह में ही पूरे होने वाले हैं वहीं कुछ 1.5 से 2 वर्ष में पूरे होंगे. इसका प्रोजेक्ट अभी खगौल रोड में अशोकपुर मठियापुर, एम्स के पास जानीपुर में, नेउरा स्टेशन के पास बेला में चल रहा है. यहां उपलब्ध फ्लैट की कीमत 20.75 लाख से शुरू होकर 95 लाख तक है.

सत्यमेव ग्रुप

सत्यमेव ग्रुप के प्रोजेक्ट आरके पुरम, सगुना मोड़ में चल रहे हैं. इसके दो ब्लॉक हैं, जहां लग्जीरियस अपार्टमेंट हैं. इसमें दो और तीन बीएचके के फ्लैट हैं जिसकी दर 5100 रुपये प्रति स्क्वायर फुट है. इसके प्रोजेक्ट रेरा अप्रूव हैं और दिसंबर 2025 में खरीदार को फ्लैट सौंप दिये जायेंगे. इसमें रिसेप्शन लॉबी, बच्चों के खेलने का एरिया, मंदिर, मल्टी परपस हॉल, स्काइ ब्रीज, पार्टी जोन आदि बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.

अंशुल होम्स

अंशुल होम्स की एचटूओ सिटी फेज – 2 का निर्माण दानापुर रेलवे स्टेशन के पास शिवाला में कार्य चल रहा है. इस हाउसिंग सोसाइटी प्रोजेक्ट में आठ रेसिडेंसियल बिल्डिंग रहेगी. सभी 14 फ्लोर की होगी. इसमें दो और तीन बीएचके के प्रीमियम फ्लैट रहेंगे. इसमें स्वीमिंग पूल, क्लब हाउस, गार्डेन, टेंपल, पार्क, टेरेस गार्डन रहेंगे. इसके प्रीमियम फ्लैट खुद के बनाये घर का एहसास देंगे. अंशुल होम्स अपने फ्लैटों में लग्जीरियस सुविधाएं प्रोवाइड करा रहा है.

रियल ग्रीन होम्स प्रा लिमिटेड

एम्स दीघा फ्लाइओवर के नीचे गोला रोड में रियल ग्रीन होम्स प्राइवेट लिमिटेड का आरएन हाइट्स का प्रोजेक्ट चल रहा है. इसमें तीन और चार बीएचके के फ्लैट और कमर्शियल स्पेस मौजूद हैं. इसका प्रोजेक्ट पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन के पास स्थित है. चंद कदमों की दूरी पर स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, बाजार आदि हैं. इसके फ्लैट में भी मंदिर, जॉगिंग ट्रेक, स्वीमिंग पूल, कम्युनिटी हॉल, आदि सुविधाएं हैं. यह 5500 रुपये प्रति स्क्वायर फुट की दर से मिल रहा है.

प्रज्ञा इंजीकॉन एंड प्रॉपटी प्रा लिमिटेड

गोला रोड में प्रज्ञा इंजीकॉन एंड प्रॉपर्टी प्राइवेट लिमिटेड का प्रोजेक्ट चल रहा है. गोला रोड टी – प्वाइंट के पास प्रज्ञा सावित्री इंक्लेव का ब्लॉक ‘ए’ पूरा हो चुका है और ब्लॉक ‘बी’ अभी निर्माणाधीन है, जो जल्द ही पूरा हो जायेगा. वहीं पूर्वी गोला रोड पिलर नंबर 242 के पास नया प्रोजेक्ट प्रज्ञा राम रत्न सिंह एनक्लेव आने वाला है. इसके फ्लैट का रेट 5000 स्क्वायर फुट है. कंपनी परमानंदपुर में प्लाटिंग कर 999 रुपये प्रति स्क्वायर फुट के हिसाब से जमीन देगी.

आस्थानु ग्रुप

आस्थानु ग्रुप के प्रोजेक्ट लेखानगर खगौल रोड के फ्लैट की बिक्री हो चुकी है. अब आरके पुरम, सगुना मोड़ प्रोजेक्ट में दो, तीन और चार बीएचके के फ्लैट्स 4500 रुपये प्रति स्क्वायर फुट के हिसाब से दिए जा रहे हैं. इसके प्रोजेक्ट में पार्क, मंदिर, जॉगिंग ट्रेक, हेल्थ क्लब, कम्युनिटी हॉल भी उपलब्ध है. आस्थानु ग्रुप का दावा है कि वह समय से पूर्व ही अपने प्रोजेक्ट पूरा करता है. पहले दिन यहां कई लोग आये और प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी लेकर गये हैं.

देवासा होम्स प्रा. लिमिटेड

देवासा होम्स प्राइवेट लिमिटेड का प्रोजेक्ट अभी आरके पुरम और आशोपुर मेन रोड में चल रहा हैं. इसके प्रोजेक्ट में दो और तीन बीएचके के फ्लैट 4500 प्रति स्क्वायर फुट के रेट से मिल रहे हैं. इसके प्रोजेक्ट में रेसिडेंसियल कॉम्प्लेक्स के साथ ही कमर्शियल स्पेस भी है. 2025 जनवरी में ये प्रोजेक्ट पूरे हो जायेंगे. इसमें विजिटर्स के लिए भी पार्किंग एरिया उपलब्ध है. देवास होम्स प्राइवेट लिमिटेड फ्लैटों में टेरिस गार्ड भी दे रहा है.

इस्टर्न एस्टेट

इस्टर्न एस्टेट पटना के साथ-साथ मुजफ्फरपुर, रांची व कटक में लोगों को घर दिलाने का सपना पूरा कर रहा है. पटना में टेक्नो सिटी नाम से बिहटा में इसका प्रोजेक्ट चल रहा है. इसमें एक, दो और तीन बीएचके के फ्लैट उपलब्ध हैं. इसके अलावा इसका प्रोजेक्ट मुजफ्फरपुर में सैटेलाइट सिटी के नाम से चल रहा है. यहां डुप्लेक्स और जमीन का प्लॉट उपलब्ध है. इसके फ्लैटों में स्वीमिंग पूल, कम्युनिटी हॉल, जिम, बैंक का एटीएम, मंदिर समेत तमाम तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं.

मैत्रीय ग्रुप

मैत्रीय ग्रुप के दो निर्माणाधीन प्रोजेक्ट अभी पूर्वी गोला रोड में चल रहा है. वहीं चंद्रशेखर नगर में दो प्रोजेक्ट का भूमि पूजन 10 जून को होने वाला है. चारों प्रोजेक्ट में फ्लैट की कीमत 5000 रुपये प्रति स्क्वायर फुट की दर से है. इसके अपार्टमेंट में टैरेस गार्डन भी है. इसके अलावा लोगों को मंदिर और गार्डन की सुविधा भी दी जा रही है. इसके साथ ही यहां कम्युनिटी हॉल से लेकर ग्रीन एरिया, इंडोर गेम्स आदि की सुविधा भी मैत्रीय ग्रुप दे रहा है.

ओमेक्स लिमिटेड

ओमेक्स लिमिटेड दिल्ली के चांदनी चौक पर और नोएडा के परी चौक पर मॉल में स्पेस दे रहा है. इसका एक प्रोजेक्ट फरीदाबाद में भी है. नोएडा का प्रोजेक्ट ओमेक्स कनॉट प्लेस के नाम से है. जिसमें 35 लाख रुपये का निवेश करने पर तुरंत 35 हजार रुपये महीने का रेंट मिलने लगेगा. यह न्यूनतम छह वर्ष तक मिलने की गारंटी दी जा रही है. चांदनी चौक पर प्रोजेक्ट शीशगंज गुरुद्वारा के सामने 4.5 एकड़ का है. जहां अत्याधुनिक मॉल में यह स्पेस मिल रहा है.

बुलमेन रियलिटी इंडिया प्रा लिमिटेड

बुलमेन रियलिटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नोएडा में कमर्शियल स्पेस और ऑफिस स्पेस प्रोवाइड करा रहा है. यह रेडी टू मूव की स्थिति में हैं. इसमें निवेश कर के तुरंत किराया पाया जा सकता है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि निवेश करते ही खरीदार को जो स्पेस मिलेगा वह रेंट लगा हुआ होगा. इससे 25 लाख का निवेश करने पर हर माह 19 हजार रुपये रेंट के तौर पर मिलेगा. यह न्यूनतम नौ वर्ष तक मिलेगा इसकी गारंटी भी दी जा रही है.

टाटा प्रवेश

टाटा प्रवेश नये जमाने के दरवाजे और खिड़कियां पटना के लोगों को मुहैया करवा रहा है. स्टील की मजबूती और लकड़ी की खूबसूरती के साथ-साथ विभिन्न तरह की वैरायटी के दरवाजे और खिड़कियां भी यहां मौजूद है. इसके बिजनेस मैनेजर मो नजीर खान ने बताया कि आप भी यदि अपने घर में टाटा प्रवेश लगाना चाहते हैं, तो निर्माणाधीन घरों में चौखट लगाने से पहले हमारे यहां संपर्क कर सकते हैं. टाटा स्टील के ये प्रोडक्ट लकड़ी से सस्ते और काफी बेहतर हैं.

शिवम सिरामिक

लेखानगर मोड़ के पास स्थित शिवम सिरामिक में टाइल्स, ग्रेनाइट, बाथ टब दरवाजे, नेचुरल स्टोन आदि का शानदार कलेक्शन मौजूद है. बाथरूम, किचेन या पूरे मकान को सुंदर और आकर्षक रूप देने के लिए विभिन्न तरह की वस्तुएं, जो पहले बड़े शहरों में मिलती थींं वे अब पटना के शिवम सिरामिक में भी उपलब्ध है. आप अपने सपने के घर को इसके जरिये सजा सकते हैं और एक बेहतरीन और लुक दे सकते हैं. शिवम सिरामिक में टाइल्स, ग्रेनाइट आदि की कई रेंज उपलब्ध है.

निशाना सिटी

बिहटा स्थित आइआइटी के पास स्थित शिकरिया मोड़ के पास टाउनशिप निशाना सिटी का निर्माण निशाना इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कराया जा रहा है. इसकी ओर से 999 रुपये प्रति स्क्वायर फुट की दर से प्लॉटिंग की हुई जमीन बेची जा रही है. इसमें न्यूनतम 700 स्क्वायर फुट जमीन दी जायेगी. कॉमर्शियल जमीन इसमें 1199 रुपये प्रति स्क्वायर फुट की दर से दी जा रही है. इसमें 20 फुट का भी रोड रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें