20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में मिले कोरोना के 133 नये संक्रमित, बायोमीट्रिक हाजिरी पर रोक 12 जुलाई तक बढ़ायी गयी

बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी नहीं हो पा रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान 133 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. इसमें पटना जिले में सर्वाधिक 80 नये संक्रमित पाये गये हैं. राज्य के सरकारी कार्यालयों में बायोमीट्रिक हाजिरी पर लगी रोक 12 जुलाई 2022 तक बढ़ा दी गयी है.

पटना. बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी नहीं हो पा रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान 133 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. इसमें पटना जिले में सर्वाधिक 80 नये संक्रमित पाये गये हैं. राज्य के सरकारी कार्यालयों में बायोमीट्रिक हाजिरी पर लगी रोक 12 जुलाई 2022 तक बढ़ा दी गयी है. इस संबंध में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने सोमवार को निर्देश जारी किया.

संक्रमण दर में हो रही वृद्धि

सभी विभागों के सचिव, डीजीपी, प्रमंडलीय आयुक्त, आइजी, डीआइजी, डीएम व एसएसपी को भेजे पत्र में उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 के प्रसार एवं संक्रमण दर में हो रही वृद्धि को देखते हुए एइबीएएस एवं बीबीएएस के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने की व्यवस्था पर लगी रोक को अस्थायी रूप से 12 जुलाई तक बढ़ायी गयी है. इससे पहले 13 जून 2022 को दो हफ्तों के लिए अस्थायी रूप से रोक लगायी गयी थी.

पटना जिले में मिले 80 नये संक्रमित मिले

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 133 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. इसमें पटना जिले में सर्वाधिक 80 नये संक्रमित पाये गये हैं. पटना के अलावा अरवल में चार, औरंगाबाद में एक, बांका में चार, भागलपुर में नौ, भोजपुर में एक, दरभंगा में दो, पूर्वी चंपारण में एक, गया में 11, गोपालगंज में एक, जहानाबाद में एक, कटिहार में दो, मधेपुरा में एक, मधुबनी में एक, मुंगेर में दो, मुजफ्फरपुर में एक, पूर्णिया में एक, रोहतास में तीन, सहरसा में तीन और समस्तीपुर जिले में चार नये संक्रमित पाये गये.

कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 774

इसके साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 774 हो गयी है जिसमें 751 लोग होम आइसोलेशन में हैं. पिछले 24 घंटों में 52 संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं. इधर संक्रमण को लेकर राज्यभर में कुल 85716 सैंपलों की जांच की गयी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत सोमवार को शाम सात बजे तक छह लाख 22 हजार को टीका दिया गया.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें