20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Year Ender 2022: पटना में इस वर्ष हुए कई महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट, आवागमन में मिली सहूलियत

पटना में इस वर्ष कई महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पूरे हुए हैं. पटना में मरीन ड्राइव के तर्ज पर दीघा से पीएमसीएच तक गंगा पथ का निर्माण हुआ. इसके साथ ही मीठापुर लेन के चालू होने से दक्षिण पटना के लोगों को सुविधा मिली. अटल पथ फेज दो चालू होने से उत्तर व दक्षिण बिहार में सुगम रास्ता मिला.

सड़क सुविधा और इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में राजधानी पटना में इस वर्ष कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पूरे हुए हैं. पटना में मरीन ड्राइव के तर्ज पर दीघा से पीएमसीएच तक गंगा पथ चालू होने से पीएमसीएच जाने का नया रास्ता मिला. इससे अशोक राजपथ में मिलने वाले जाम से राहत मिली है. वहीं, गंगा किनारे सड़क होने से शहर वासियों के लिए घूमने का अलग स्पॉट बन चुका है. छुट्टियों के दिन व रोजाना शाम के समय गंगा पथ पर घूमने वाले की काफी भीड़ जमा होती है. अटल फेज दो का अधूरा काम पूरा होने से जेपी सेतु व गंगा पथ जाने के लिए नया कनेक्शन मिला. मीठापुर लेन के चालू होने से दक्षिण पटना के लोगों को सुविधा मिली. शहर में इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम पूरा होने से आवागमन की सुविधा बढ़ने से ट्रैफिक समस्या भी काफी हद दूर हुई है.

गंगा पथ का निर्माण दीघा से पीएमसीएच तक

गंगा पथ की लंबाई 20.5 किमी है. लेकिन अभी दीघा से पीएमसीएच तक 7.5 किमी तैयार हुआ है. दीघा से एएन सिन्हा संस्थान के बीच 5.9 किमी सड़क का निर्माण बांध पर हुआ है, जबकि एएन सिन्हा संस्थान से पीएमसीएच तक 1.6 किमी एलिवेटेड रोड बना है. गंगा पथ से गांधी मैदान व उससे आगे जाने में सहूलियत बढ़ी. गंगा पथ के रास्ते उत्तर बिहार से आने वाले जेपी सेतु व दक्षिण बिहार से आने वाले एम्स-दीघा एलिवेटेड रोड से पीएमसीएच पहुंचने में सुविधा है. गंगा पथ से शहर की ओर आने के लिए दो कनेक्टिविटी अटल पथ व एएन सिन्हा संस्थान के पास होने से शहर में आने में सुविधा है.सड़क किनारे पांच मीटर चौड़ा वॉक वे पांच किलोमीटर तक बनने से पैदल यात्री गंगा किनारे का आनंद ले सकेंगे.

मीठापुर आरओबी चालू होने से बढ़ी सुविधा

मीठापुर आरओबी चालू होने से दक्षिण पटना में रहनेवाले लोगों के आवागमन में सुविधा बढ़ी. कंकड़बाग से गर्दनीबाग, अनीसाबाद सहित खगौल आने-जाने वाले लोगों को सुविधा मिली.मीठापुर रेल गुमटी के पास लगनेवाले जाम से लोगों को राहत मिली. मीठापुर बाजार में ट्रैफिक जाम का दबाव कम हो गया.आरओबी के चालू होने से मीठापुर में जमा होनेवाले कचरा का ढेर खत्म हो गया.

अटल पथ फेज दो चालू होने से जेपी सेतु पहुंचना आसान

अटल पथ फेज दो चालू होने से उत्तर व दक्षिण बिहार में सुगम रास्ता मिला. आर ब्लॉक की तरफ से आनेवाले अटल पथ होकर जेपी सेतु होकर उत्तर बिहार की ओर निकल रहे हैं. वहीं, दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड से दक्षिण बिहार जाना आसान हुआ है.दीघा हाट के पास ट्रैफिक जाम से लोगों को राहत मिली.

Also Read: बिहार के सात जिलों से गुजरेगा आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे, जमीन अधिग्रहण में देरी से अटका कार्य
बेली रोड में लोहिया पथ चक्र से सुगमता बढ़ी

बेली रोड में सचिवालय के पास लोहिया पथ चक्र का निर्माण पूरा होने से आवागमन की सुगमता बढ़ी है. बिना ट्रैफिक सिग्नल के वाहनों का निर्बाध परिचालन हो रहा है. हड़ताली मोड़ के पास अगले चरण का काम शुरू है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें