16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: CM नीतीश कुमार का निर्देश- छठ और दिवाली में बिहार आने वाले सभी लोगों की जांच कर लगाए वैक्सीन

Bihar News: CM नीतीश कुमार ने कहा कि दीपावली और छठ में अन्य राज्यों में रह रहे बिहार के लोग बड़ी संख्या में यहां आते हैं, उनकी कोरोना जांच कराएं. अगर उनका अभी तक टीकाकरण नहीं हुआ है तो अवश्य कराएं.

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने और राज्य में बचे लोगों का टीकाकरण तेजी से कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि दीपावली और छठ में अन्य राज्यों में रह रहे बिहार के लोग बड़ी संख्या में यहां आते हैं, उनकी कोरोना जांच कराएं. अगर उनका अभी तक टीकाकरण नहीं हुआ है तो अवश्य कराएं. अन्य राज्यों में बिहार के रह रहे लोगों को यह जानकारी दें कि अगर उन्होंने टीका ले लिया है तो उसका प्रमाण पत्र साथ रखें. ये बातें उन्होंने शनिवार को 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कहीं.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि आधार कार्ड नहीं रहने के कारण जिनका वैक्सीनेशन नहीं हो पाया है, उनका किसी दूसरे पहचान पत्र के आधार पर टीकाकरण कराएं और आधार कार्ड भी बनवाएं. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं इंटर स्टेट बॉर्डर चेक प्वाइंट पर बाहर से आने वालों पर विशेष नजर रखें, इन जगहों पर भी कोरोना जांच की व्यवस्था रखें. नेपाल से सटे जिलों में भी विशेष सतर्कता बरतें. बाहर से आने वाले जो लोग अगर पॉजिटिव पाये जाते हैं तो उनकी जांच कर यह कंफर्म हो लें कि वे पॉजिटिव हैं या नहीं. लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति सचेत एवं जागरूक करते रहें.

राज्य में कोरोना की स्थिति की ली जानकारी

मुख्यमंत्री को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कोरोना के साथ-साथ अन्य बीमारियों को लेकर किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने राज्य में कोरोना की स्थिति, कोरोना जांच और वैक्सीनेशन के साथ ही ब्लैक फंगस, टीबी सहित अन्य बीमारियों के संबंध में जानकारी दी. अपर मुख्य सचिव ने बताया कि छठ महापर्व के पूर्व कोरोना वैक्सीनेशन अभियान और तेज किया जायेगा व जांच की संख्या बढ़ायी जायेगी. 18, 19 और 20 अक्तूबर को कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज को लेकर डोर-टू-डोर अभियान चलाया जायेगा.

पिछली दीपावली में मिले थे 588 नये संक्रमित

पटना. बिहार ने कोरोना के पहले चरण में वर्ष 2020 में चढ़ाव और ढलान को झेल लिया है और 2021 में दूसरे चरण की भयावह स्थिति को झेलने के बाद अब कोरोना के केस काफी कम आ रहे हैं. 2020 में दीपावली और छठ के समय कोरोना को लेकर स्थिति खास अच्छी नहीं थी. पिछले साल दीपावली 14 नवंबर को थी. उस दिन राज्य में कोरोना के 588 नये संक्रमित मिले थे. इसी प्रकार 20 नवंबर को छठ के दिन राज्य में 495 नये कोरोना संक्रमित पाये गये थे. दूसरे राज्यों से यहां आनेवालों का सिलसिला जारी है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें