20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC/Indian Railway News : दिवाली-छठ से पहले Railway की बड़ी तैयारीी, बिहार से चलेगी ये 14 ट्रेन ! यहां देखें List

IRCTC Indian Railway latest News : दुर्गापूजा, दीपावली व छठ पूजा में यात्रियों को परेशानी से बचाने को लेकर पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में एक दर्जन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी. इन ट्रेनों के परिचालन से आम यात्रियों को कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं रेलवे अब टिकट बुकिंग की तैयारी शुरू कर दी है.

IRCTC Indian railway latest news : दिवाली और छठ पूजा (Diwali and Chhath Puja) में यात्रियों को परेशानी से बचाने को लेकर पूर्व मध्य रेल (Indian Railway) क्षेत्र में एक दर्जन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें (Festival Special Train) चलायी जायेंगी. इन ट्रेनों के परिचालन से आम यात्रियों को कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं रेलवे अब टिकट बुकिंग (Train Ticket Booking) की तैयारी शुरू कर दी है. ये सभी ट्रेन देश के बड़े शहरों के लिए चलाई जाएगी. रेलवे का टिकट IRCTC की वेबसाइट पर बुक किया जा सकता है.

रेलवे के अनुसार इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन जोन के विभिन्न स्टेशनों से 20 अक्तूबर से 30 नवंबर तक होगा. इनमें रोजाना चलनेवाली दो ट्रेनों के अलावा तीन ट्रेनें सप्ताह में दो दिन व सात ट्रेनें साप्ताहिक चलेंगी. इन ट्रेनों की ऑनलाइन व टिकट काउंटर से बुकिंग शीघ्र शुरू होगी.

1.02393/02394 राजेंद्र नगर टर्मिनल-नयी दिल्ली (रोजाना)

2.02351/02352 राजेंद्र नगर टर्मिनल-हावड़ा (रोजाना)

3.02355/02356 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ (दो दिन)

4.02355/02356 राजेंद्रनगर टर्मिनल-जम्मूतवी (दो दिन )

5.02355/02356 पटना-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (दो दिन)

6.02545/02546 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल (साप्ताहिक)

7.02395/02396 राजेंद्रनगर टर्मिनल-अजमेर (साप्ताहिक)

8.02577/02578 दरभंगा-मैसूर (साप्ताहिक)

9.02521/02522 बरौनी-एर्णाकुलम (साप्ताहिक)

10.02351/02352 पाटलिपुत्र-यशवंतपुर (साप्ताहिक)

11.02353/02354 पटना-वंशवाड़ी (साप्ताहिक)

12.02389/02390 गया-चेन्नई एग्मोर ट्रेन (साप्ताहिक)

Also Read: Bihar Election: लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप BMW और 15 लाख की बाइक के हैं मालिक, पांच आपराधिक मामले, खुद को बताया सोशल वर्कर

यहां मिलेगा कन्फर्म टिकट– भारतीय रेल (Indian Railways) ट्रेन में सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है. अब आप ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के प्लेटफॉर्म पर भी रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं. अमेजन इंडिया ने इंडियन रेलवे केटरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के साथ पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप के तहत अमेजन यूजर्स कन्फर्म ट्रेन टिकट पा सकेंगे.

Posted by : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें