20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC Indian Railway News : रेलवे का बड़ा फैसला, मकर संक्रांति तक बिहार-झारखंड के इन ट्रेनों की अवधि में किया विस्तार, देखें लिस्ट

IRCTC Indian Railway Latest News : इंडियन रेलवे ने बिहार-झारखंड में चलने वाली कई सप्ताहिक ट्रेनों की अवधि में विस्तार किया है. ट्रेनों का परिचालन अब नए सालों में भी मकर संक्रांति तक किया जाएगा. रेलवे ने यह फैसला यात्रियों की भीड़ को देखते हुए किया है. रेलवे के इस फैसले से इन रूटों पर यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को सहूलियत मिलेगी.

IRCTC Indian Railway Latest News : इंडियन रेलवे ने बिहार-झारखंड में चलने वाली कई सप्ताहिक ट्रेनों की अवधि में विस्तार किया है. ट्रेनों का परिचालन अब नए सालों में भी किया जाएगा. रेलवे ने यह फैसला यात्रियों की भीड़ को देखते हुए किया है. रेलवे के इस फैसले से इन रूटों पर यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को सहूलियत मिलेगी.

पूर्व मध्य रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बिहार-झारखंड सें चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन मकर संक्रांति तक बढ़ा दिया गया है. इनमें छपरा पटना एक्सप्रेस, अहमदाबाद मुजफ्फरपुर और सहरसा आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस है. नीचे देखिए रेलवे ने किन ट्रेनों के अवधि में विस्तार किया है.

08181 टाटा छपरा अप एंड डाउन ट्रेन को अब 31 मार्च तक चलाने का फैसला किया है. यानी यह ट्रेन 31 मार्च तक चलाई जाएगी और यात्री इनमें टिकट बुक कर सकते हैं.

05529 सहरसा आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन की अवधी में भी विस्तार किया गया है. यह ट्रेन अब 28 जनवरी तक चलेगी. यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर टिकट आसानी से बुक करा सकते हैं.

02521 बरौनी एर्नाकुलम अप एंड डाउन एक्सप्रेस को 27 जनवरी तक चलाने का फैसला किया गया है. यानी इन रूटों पर अब गणतंत्र दिवस तक ट्रेनें चलती रहेंगी.

05269 अहमदाबाद मुजफ्फरपुर अप एंड डाउन ट्रेन को भी 30 जनवरी तक विस्तार किया गया है. यह ट्रेन अब अपने समय से 30 जनवरी तक नियमित रूप से चलेंगी.

05251 दरभंगा जालंधर सिटी एक्सप्रेस को भी 30 जनवरी तक चलाने का फैसला किया गया है. यह ट्रेन अब निर्धारित समय पर 30 जनवरी तक चलेंगी.

Also Read: Bihar News : नीतीश की पार्टी JDU ने किया लव जिहाद कानून का विरोध तो RJD ने साधा निशाना, कहा- ‘इनसे बड़ा पल्टीबाज कोई नहीं’

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें