22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Train: बिना रिजर्वेशन भी अब जनरल बोगी में कर सकेंगे सफर, ट्रेनों में फिर बहाल हुई पुरानी व्यवस्था

Indian Railways: ट्रेनों के जेनरल कोच में सफर करने के लिए अब रिजर्वेशन की जरुरत नहीं पड़ेगी. बिना आरक्षण टिकट लिये भी अब सेकेंड क्लास की बोगी में सफर कर सकेंगे. रेलवे ने नियमों में बदलाव कर दिया है.

कोरोना की लहर समाप्त होने के बाद ट्रेनों के जेनरल कोच में सफर के लिए लोगों को अब आरक्षण नहीं कराना होगा. बगैर आरक्षण के सेकेंड क्लास की बोगी में सफर कर सकते हैं. इससे यात्रियों को आरक्षण करा कर सेकेंड क्लास की बोगी में सफर करने पर खर्च होनेवाली अतिरिक्त राशि में बचत होगी. हालांकि यह व्यवस्था अग्रिम आरक्षण समय (एआरपी) या कोच में नो बुकिंग के बाद होगी.

पहले की तरह सामान्य हुई व्यवस्था

मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल ट्रेन में सेकेंड क्लास की कुछ बोगियों को आरक्षित रखा गया था. इसमें बगैर आरक्षण कराये सफर नहीं होता था. अब रेलवे बोर्ड ने सभी ट्रेनों को कोरोना से पहले की स्थिति के अनुसार सामान्य कर दिया है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अब ट्रेनों में सेकेंड क्लास बोगी, अर्थात जेनरल कोच को अनारक्षित कर दिया गया है.

सेकेंड क्लास की बोगी में 

हालांकि पहले से ट्रेनों में सेकेंड क्लास की बोगी को आरक्षित रखा गया था. उनमें पहले से टिकट कटा चुके लोगों की सुविधा के लिए उस बोगी में बगैर आरक्षण वाले सफर नहीं कर सकते हैं. अब नये टिकट कटा कर सफर करनेवाले को आरक्षण कराने की जरूरत नहीं है. गौरतलब है कि कोरोनाकाल के समय लागू किये गये इस नियम से काफी परेशानी का सामना भी लोगों को करना पड़ा है. वहीं मजबूरन सफर करने वालों को फाइन के रुप में अधिक पैसे देकर यात्रा करनी पड़ती थी.

Also Read: Bihar Budget: नीतीश सरकार के बजट में आर्थिक मोर्चे पर कड़े अनुशासन की झलक, जानें फोकस एरिया के विषय
आरा-सासाराम के बीच चार मार्च से चार मेमू स्पेशल

आरा-सासाराम के बीच चार मार्च से चार मेमू स्पेशल चलेंगी. पहले से चलनेवाली चार डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का मेमू स्पेशल में परिवर्तन किया जा रहा है. मेमू स्पेशल ट्रेन होने पर इसकी समय सारणी को भी बदला गया है.

मेमू स्पेशल ट्रेनों की समय सारणी बदली

  • 03671 आरा-सासाराम मेमू पैसेंजर स्पेशल 07:20 बजे खुल कर 10.00 बजे सासाराम पहुंचेगी.

  • 03672 सासाराम-आरा मेमू पैसेंजर स्पेशल 10:25 बजे खुल 13:10 बजे आरा पहुंचेगी.

  • 03673 आरा-सासाराम मेमू पैसेंजर स्पेशल 13:35 बजे खुल कर 16:35 बजे सासाराम पहुंचेगी.

  • 03674 सासाराम-आरा मेमू पैसेंजर स्पेशल सासाराम से 17:00 बजे खुल कर 19:50 बजे आरा पहुंचेगी.

  • 15073/74 सिंगरौली-टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस व 15075/76 शक्तिनगर-टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस का परिचालन 31 मार्च तक बढ़ाया जा रहा है.

  • 08665/08666 भोजुडीह-चंद्रपुरा- भोजुडीह मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन मंगलवार से फिर से शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें