11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News: पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार, मुजफ्फपुर–देहरादून चलेगी साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी

यात्रियों की सुविधा के लिए चलायी जा रही कुछ पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है.अवधि विस्तार दो जनवरी तक किया गया है. इसके साथ ही मुजफ्फरपुर से देहरादून के बीच साप्ताहिक विशेष गाड़ी चलेगी. 05001 मुजफ्फपुर–देहरादून साप्ताहिक विशेष गाड़ी सात दिसंबर से 28 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को मुजफ्फरपुर से चलेगी. जबकि 05002 देहरादून–मुजफ्फरपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी पांच दिसंबर से 26 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को देहरादून से 15.20 बजे प्रस्थान करेगी.

यात्रियों की सुविधा के लिए चलायी जा रही कुछ पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है.अवधि विस्तार दो जनवरी तक किया गया है. इसके साथ ही मुजफ्फरपुर से देहरादून के बीच साप्ताहिक विशेष गाड़ी चलेगी. 05001 मुजफ्फपुर–देहरादून साप्ताहिक विशेष गाड़ी सात दिसंबर से 28 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को मुजफ्फरपुर से चलेगी. जबकि 05002 देहरादून–मुजफ्फरपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी पांच दिसंबर से 26 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को देहरादून से 15.20 बजे प्रस्थान करेगी. मुजफ्फपुर–देहरादून साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी चलाने से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे

पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कुछ पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड–19 के मानकों का पालन करना होगा.

31 दिसंबर तक

05097 भागलपुर–जम्मूतवी,05047 कोलकाता–गोरखपुर,05052 गोरखपुर–कोलकाता,05028 गोरखपुर–हटिया, 04186 बरौनी–ग्वालियर,02397 गया–नई दिल्ली, 03288 राजेंद्रनगर टर्मिनल–दुर्ग,08312 मंडुआडीह–संबलपुर,08419 पुरी–जयनगर, 03228 राजेंद्रनगर टर्मिनल–सहरसा,03227 सहरसा–राजेंद्रनगर टर्मिनल,03226 राजेंद्रनगर टर्मिनल–जयनगर,03225 जयनगर–राजेंद्रनगर टर्मिनल.

Also Read: Bihar STET Result: ऑनलाइन एसटीइटी के रिजल्ट पर लगी रोक, पटना हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 15 दिसंबर को
30 दिसंबर तक

05050 गोरखपुर–कोलकाता, 05049 कोलकाता–गोरखपुर, 02530 लखनऊ–पाटलिपुत्र, 02741 वास्कोडिगामा–पटना सुपर फास्ट, 02254 भागलपुर–यशवंतपुर,02529 पाटलिपुत्र–लखनऊ जं,04185 ग्वालियर–बरौनी, 02819 भुवनेश्वर–आनंद विहार टर्मिनल,08311 संबलपुर–मंडुआडीह,08450 पटना–पुरी चलेगी. 05098 जम्मूतवी–भागलपुर व 05048 गोरखपुर–कोलकाता

29 दिसंबर तक

05022 गोरखपुर–शालीमार व 08449 पुरी–पटना 28 दिसंबर तक, 02253 यशवंतपुर–भागलपुर 26 दिसंबर तक, 05051 कोलकाता–गोरखपुर,02527 हटिया–गोरखपुर, 02398 नयी दिल्ली–गया,02820 आनंद विहार टर्मिनल–भुवनेश्वर व 08420 जयनगर–पुरी एक जनवरी, 02742 पटना–वास्कोडिगामा सुपर फास्ट व 03287 दुर्ग–राजेंद्रनगर टर्मिनल दो जनवरी तक चलायी जायेगी.

Posted by : Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें