23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में लगेंगे तेजस के खास कोच, जानिये खासियत, किराया, शेड्यूल और स्पीड

राजधानी ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को अब तेजस के सफर का आनंद मिलेगा. 1 सितंबर से पटना-नई दिल्ली राजधानी (Patna-New Delhi Rajdhani) ट्रेन अत्याधुनिक तेजस रेक के साथ चलेगी. यह तीसरी राजधानी ट्रेन है जिसे भारतीय रेलवे ने अब तेजस के स्मार्ट स्लीपर कोच युक्त किया है.

राजधानी ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को अब तेजस के सफर का आनंद मिलेगा. 1 सितंबर से पटना-नई दिल्ली राजधानी (Patna-New Delhi Rajdhani) ट्रेन अत्याधुनिक तेजस रेक के साथ चलेगी. यह तीसरी राजधानी ट्रेन है जिसे भारतीय रेलवे ने अब तेजस के स्मार्ट स्लीपर कोच युक्त किया है. रेलवे ने इसके किराये में कोई बदलाव नहीं किया है.

पटना और दिल्ली के बीच राजधानी ट्रेन एक सितंबर से नए कलेवर में नजर आएगी. इससे सफर करने वालों को अब तेजस की सुविधाओं का आनंद बिना कोई अतिरिक्त शुल्क दिये कराया जाएगा. भारतीय रेलवे ने 02309/02310 राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के मौजूदा एलएचबी रेक को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस तेजस रेक में बदलने का फैसला लिया है. मेट्रो और हवाई जहाज में सफर करने के दौरान मिलने वाली कई सुविधाएं इसमें भी दी जाएगी.

तेजस रेक ऑटोमेटिक प्लग इनडोर प्रणाली से युक्त होंगे. कोचों के सभी प्रवेश द्वार केंद्रीकृत रूप से नियंत्रित होंगे. मेट्रो की तरह ही ट्रेन की बोगी के सभी दरवाजे एकसाथ खुलेंगे और ट्रेन तबतक नहीं खुलेगी जबतक सभी दरवाजे एकसाथ ऑटोमेटिक बंद नहीं होंगे. सभी कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे. यात्री सुरक्षित होकर अपनी यात्रा कर सकेंगे. ट्रेन के प्रत्येक कोच में दो एलईडी डिस्पले लगा होगा जो यात्रा से संबंधित तमाम जानकारी देगा. यानी अगला स्टेशन कौन सा है, उसकी दूरी अभी कितनी है, ट्रेन की स्पीड, अगर ट्रेन लेट है तो उसकी जानकारी वगैरह उसपर दी जाएगी.

Also Read: Bihar News: पिता-पुत्र की हत्या के बाद नक्सली फरमान- अंतिम संस्कार में नहीं हों शामिल, गवाही देने पर खैर नहीं

इमरजेंसी स्थिति के लिए टॉक बैक पर बात करने की भी सुविधा सभी कोचों में दी गयी है. शौचालय भी इस ट्रेन की बोगी में आम नहीं है. अत्याधुनिक प्रणाली से बने शौचालय यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा. ‘Infant care seat’ शौचालय में शिशु देखभाल हेतु कारगर होगा. वहीं तेजस रैक की बोगियों में एयर स्प्रिंग सस्पेंशन लगाया गया है. यह यात्रियों को आरामदायक सफर का आनंद देता है. वहीं अपर या मिडिल बर्थ तक पहुंचने के लिए भी सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है. पर्दों के बजाय आसान सैनिटाइजेशन के लिए रोलर ब्लाइंड्स दिए गए हैं.

तेजस रैक की बोगियों में सभी यात्री के लिए मोबाइल चार्जिंग पॉइंट दिया गया है. सभी कोचों में ऑटोमेटिक फायर अलार्म और डिटेक्शन सिस्टम भी लगाए गए हैं. ट्रेन के अंदर सिगरेट पीना भी प्रतिबंधित रहेगा. अलार्म के द्वारा इसकी सूचना सार्वजनिक होगी. अगर ट्रेन के किसी हिस्से में आग लगती है तो ऐसी स्थिति में ऑटोमेटिक ब्रेक लग जाएगा. ट्रेन की अधिकतम गति 160 किमी है. इन कोचों का निर्माण रेल कोच फैक्टरी, कपूरथला में हुआ है.

पटना के राजेंद्रनगर टर्मिनल से शाम 7 बजकर 10 मिनट पर यह ट्रेन रवाना होगी. जो पटना जंक्शन पर 7 बजकर 25 मिनट(शाम) पहुंचेगी. यहां 10 मिनट का ठहराव दिया गया है. वहीं दिल्ली तक के सफर में इस ट्रेन का स्टॉपेज दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल दिया गया है. कानपुर के बाद यह ट्रेन सीधा नई दिल्ली जाकर ही ठहरेगी, जो सफर का अंतिम स्टेशन होगा.

Undefined
पटना-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में लगेंगे तेजस के खास कोच, जानिये खासियत, किराया, शेड्यूल और स्पीड 3

इस ट्रेन के किराये में कोई बदलाव नहीं किया गया है. IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर आज 28 अगस्त को दिख रही जानकारी के तहत AC 3 Tier का किराया 2110 रुपया, AC-2 का किराया 2995 रुपया तो फर्स्ट क्लास यानि AC-1 का किराया 3660 रुपया देकर 12 घंटे और 5 मिनट के सफर में पटना-दिल्ली का सफर इस ट्रेन से तय किया जा सकेगा.

Undefined
पटना-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में लगेंगे तेजस के खास कोच, जानिये खासियत, किराया, शेड्यूल और स्पीड 4

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें