22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगन्नाथ रथ यात्रा 20 जून को, पटना के इस्कॉन और गौड़ीय मठ में तैयारियां शुरू, तैयार किया जाएगा विशेष रथ

20 जून को निकलने वाली रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और उनकी बहन सुभद्रा के साथ सुदर्शन के विग्रह इस्कॉन मंदिर से रखे जायेंगे. रथयात्रा से पहले रथ को विभिन्न फूलों से सजाया जायेगा.

राजधानी पटना में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा 20 जून को निकाली जायेगी. इस्कॉन टेंपल पटना की ओर से निकलने वाली इस रथयात्रा के लिए लगभग दो हजार किलो से अधिक वजन का विशेष रथ मंदिर परिसर में तैयार किया जायेगा. इस्काॅन मंदिर के प्रवक्ता गोपाल दास ने बताया कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की तैयारी शुरू हो गयी है. लेकिन मंदिर से जुड़े वरिष्ठ पुजारी और प्रबंधन से जुड़े लोगों के आने के बाद ही इस संबंध में विशेष जानकारी दी जायेगी. लोहे और लकड़ी के मिश्रण से रथ का ढांचा तैयार किया जायेगा. इसे स्थानीय और कोलकाता के कारीगर मिल कर अंतिम रूप देंगे.

देश- विदेश से जुटेंगे भक्त

मिली जानकारी के अनुसार भगवान जगन्नाथ के इस रथ में लगभग 20- 25 भक्त एक साथ बैठ सकेंगे. गर्मी को देखते हुए इसमें भगवान के लिए कूलर की व्यवस्था भी रहेगी. 20 जून को निकलने वाली रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और उनकी बहन सुभद्रा के साथ सुदर्शन के विग्रह इस्कॉन मंदिर से रखे जायेंगे. रथयात्रा से पहले रथ को विभिन्न फूलों से सजाया जायेगा. इस मौके पर देश- विदेश से भक्त जुटेंगे और भव्य सांस्कृतिक व भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा.

रथयात्रा का मंदिर में ही कराया जायेगा भ्रमण

वहीं दूसरी ओर शहर के मीठापुर स्थित गौड़ीय मठ मंदिर में भी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. मंदिर के मुख्य पुजारी हरि शरण दास प्रभु ने बताया कि 20 जून को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को मंदिर परिसर में ही शाम चार से सात बजे तक भ्रमण कराया जायेगा. इसके बाद भजन-कीर्तन होगा. कीर्तन के बाद महा प्रसाद का वितरण होगा. रथ यात्रा में भाग लेने के लिए कोलकाता गौड़ीय मठ से वरिष्ठ पुजारी शामिल होंगे.

Also Read: IGIMS पटना में 29 नए सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टरों की होगी बहाली, नियमित होगी ओपन हार्ट सर्जरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें