Janmashtami Bhojpuri Song : भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान कृष्ण के जन्म की खुशी में 18 और 19 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. देश भर में भगवान कृष्ण के जन्मदिन को लोग बड़े ही धूमधाम से नाचते और गाते हुए मनाते हैं. हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाने वाला यह पर्व गीतों और भजनों के बीना अधूरा रहता है. कान्हा के जन्मदिन पर सुनने और बजाने के लिए अगर आप भी गीतों और भजनों की तलाश कर रहे है तो आप इन भोजपुरी गीतों को सुन सकते हैं.
भोजपुरी सिनेमा के मशहूर गायक और अभिनेता पवन सिंह के गानों को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. कोई भी त्योहार हो पवन सिंह ने उसके लिए एक गीत गाया हुआ है. ऐसे ही जन्माष्टमी के लिए पवन सिंह द्वारा गया हुआ भोजपुरी गीत ‘तू ही तो मेरी जान है राधा’ को भी लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. जन्माष्टमी के मौके पर कृष्ण द्वारा राधा को मनाते हुए इस गीत को सुन सकते हैं.
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भी एक ऐसे गायक है जिन्होंने होली से लेकर दिवाली तक हर मौके के लिए गाना गाया है. खेसारी लाल ने जन्माष्टमी को लेकर भी खूब गाने गए हैं और लोगों द्वारा उनके गाए गाने भी खूब पसंद किए जाते हैं. कान्हा पर आधारित खेसारी का गाया हुआ गाना ‘मुरली की धुन सुनके’ लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. जन्माष्टमी के मौके पर आप भी इस गाने का लुत्फ ले सकते हैं.
Also Read: Krishna Janmashtami 2022 : श्री गौड़ीय मठ में 108 कलश से महाभिषेक व 108 प्रकार का लगेगा भोग
गायिका अनु दुबे ने भोजपुरी भाषा में पारंपरिक जन्माष्टमी का गीत ‘कृष्ण जी के हाथ में बेरउवा शोभे’ गाया है. लोगों द्वारा इस गीत को बहुत ही प्यार मिला है. भोजपुरी दर्शक इस गाने को खूब पसंद करते हैं. जन्माष्टमी के मौके पर आप भी इस गाने को सुन सकते हैं.