16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jawad Cyclone: पटना एयरपोर्ट पर दिखा तूफान जवाद चक्रवात का असर, देर से लैंड हुए कई विमान

Jawad Cyclone अमृतसर से आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी3724 सबसे अधिक देर रही, जो निर्धारित समय शाम सात बजे की जगह रात 9 बजे के बाद लैंड हुई.

Jawad Cyclone: उड़ीसा व आंध्र प्रदेश में आये समुद्री तूफान जवाद चक्रवात असर दिखने लगा है. वहीं, पटना एयरपोर्ट पर मौसम साफ होने के कारण सुबह में धुंध का असर विमानों के परिचालन पर नहीं दिखा और सुबह 8:21 बजे से ही लैंडिंग शुरू हो गयी. गुवाहाटी से आने वाली एसजी3723 पटना एयरपोर्ट पर लैंड होने वाली पहली फ्लाइट थी, जो 16 मिनट की देरी से लैंड हुई.

लेकिन शाम में चक्रवात के असर से मौसम में बदलाव आया जिसके कारण तीन फ्लाइटें एक घंटे से अधिक देर से परिचालित हुईं. अमृतसर से आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी3724 सबसे अधिक देर रही, जो निर्धारित समय शाम सात बजे की जगह रात 9:25 बजे लैंड हुई.

इंडिगो की दिल्ली से आने वाली फ्लाइट शाम 7:45 बजे के बजाय रात 8:56 बजे करीब 1 घंटे की देरी से लैंड हुई. एयर इंडिया की दिल्ली से आने वाली फ्लाइट एआइ 415 एक घंटा देरी से शाम 7:25 बजे लैंड हुई. इसके अलावा अन्य नौ विमानों की देरी एक घंटे से कम रही.

Also Read: जवाद चक्रवात के कारण पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस सहित सात ट्रेनें रद्द, अब सभी ट्रेनें फॉग सेफ डिवाइस से चलेंगी

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें