15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू ने अमित शाह से मांगा 10 सवालों का जवाब, पूछा- हर साल दो करोड़ युवाओं को कब मिलेगा रोजगार ?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता राजीव रंजन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से 10 सवालों का जवाब मांगा है. पढ़िए जदयू ने अमित शाह से पूछे कौन से सवाल...

केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार को सासाराम और नवादा में होने वाली जनसभा को संबोधित करने के लिए शनिवार की शाम ही पटना पहुंचेंगे. दोनों ही जगह पर होने वाली सभाओं को सफल बनाने के लिए भाजपा की प्रदेश टीम व स्थानीय नेता-कार्यकर्ता जी-जान से जुटे हैं. लेकिन अमित शाह के दौरे से पहले जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता राजीव रंजन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से 10 सवालों का जवाब मांगा है.

अमित शाह से पूछे गए 10 सवाल

  1. राजीव रंजन ने पूछा है कि वन नेशन वन टैरिफ लागू करने से केंद्र सरकार पीछे क्यों हट रही है ?

  2. पूर्णिया हवाई अड्डे को शुरू करने का वादा कब पूरा होगा ?

  3. किसानों की आय दोगुनी कब होगी ?

  4. हर साल दो करोड़ नौजवानों को रोजगार कब मिलेगा ?

  5. किसानों का सिर्फ 7.16 फीसदी और व्यापरियों का 27.69 फीसदी कर्ज माफ किया गया. वहीं, कॉरपोरेट सेक्टर का 65.15 फीसदी कर्ज क्यों किया गया माफ ?

  6. राजीव रंजन ने अमित शाह से पूछा कि दूसरी पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल होने पर आपराधिक कुंडली बंद क्यों जाती है ?

  7. सम्राट अशोक जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में राजकीय अवकाश की घोषणा की, लेकिन केंद्र सरकार ने अब तक इस तरह की कोई पहल क्यों नहीं की?

  8. बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना के तहत गरीब, वंचित वर्ग के छात्रों को सुविधा से दूर क्यों रखा जा रहा है और पिछड़ा व अतिपिछड़ा छात्रों की छात्रवृत्ति बंद कर इस वर्ग को शिक्षा से दूर करने का प्रयास क्यों किया जा रहा है?

  9. बिहार को विशेष राज्य और पटना विवि को केंद्रीय विवि का दर्जा कब मिलेगा ?

  10. अपने अंतिम प्रश्न में राजीव रंजन ने पूछा कि 25 फीसदी अग्निवीर सेना में जायेंगे, 75 फीसदी का क्या होगा? अग्निवीर जवानों को अनुकंपा का लाभ क्यों नहीं ?

Also Read: गृह मंत्री अमित शाह एक दिन पहले ही पहुंचेंगे मिशन बिहार पर, सासाराम- नवादा में सभा से पहले पटना में होगी बैठक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें