22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदेश युवा जदयू की टीम को प्रदेश अध्यक्ष ने किया निरस्त, दस दिनों में नयी सूची समर्पित करने का निर्देश

जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने युवा जदयू की नई टीम के गठन में सामाजिक समीकरण का ख्याल नहीं रखे जाने की बात कहते हुए उसे निरस्त कर दिया है. नई टीम की गठन के लिए युवा जदयू को 10 दिनों का वक्त दिया गया है.

प्रदेश युवा जदयू द्वारा पिछले दिनों नई टीम की घोषणा की थी. इस नई टीम में पार्टी के युवा विंग के जिलाध्यक्षों के साथ-साथ प्रदेश पदाधिकारियों की सूची जारी की गई थी. लेकिन अब इस नई टीम को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने निरस्त करते हुए दस दिनों में नयी सूची प्रदेश कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश जारी किया है.

सामाजिक समीकरण का ख्याल नहीं रखा गया 

जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने नई टीम के गठन में सामाजिक समीकरण का ख्याल नहीं रखे जाने की बात कहते हुए उसे निरस्त कर दिया है. उमेश कुशवाहा ने युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष को निर्देश दिया है कि दल की नीति के अनुरूप सामाजिक एवं क्षेत्रीय संतुलन के अनुसार दस दिनों में नयी सूची प्रदेश कार्यालय को समर्पित करें. प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि युवा जेडीयू की टीम में सामाजिक समीकरण का ख्याल नहीं रखा गया है.


सूची में सभी को प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया

जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा की नई सूची की समीक्षा में पाया गया की महिलाओं, अतिपिछड़े वर्ग, अनुसूचित वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग को इस सूची में प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया है. इसी वजह से यह जरूरी हो गया है की नई टीम का गठन किया जाया. जिलाध्यक्षों समेत प्रदेश पदाधिकारियों की नई लिस्ट 10 दिनों के अंदर जारी की जाए.

Also Read: सहरसा में सात वर्षीय बच्ची की हत्या कर नग्न अवस्था में फेंका शव, सोते समय खिड़की से ले भागा था नकाबपोश
दस दिनों में नई टीम का गठन 

बता दें कि युवा जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज ने नई टीम का गठन किया था लेकिन अब उनके इस टीम को नेतृत्व ने झटका दे दिया है. उमेश कुशवाहा के निर्देश अनुसार अब 10 दिनों के अंदर दिव्यांशु भारद्वाज को अपनी नई टीम बनाकर उसकी सूची जमा करनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें