JEE Main Exam 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेइइ) मेन का अप्रैल सत्र गुरुवार से शुरू हो जायेगा, जो 15 अप्रैल तक अलग-अलग पालियों में आयोजित की जायेगी. परीक्षा सुबह नौ से 12 और दोपहर तीन से छह बजे तक होगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले ही परीक्षा केंद्रों में एंट्री बंद कर दी जायेगी. पहली बार एडमिट कार्ड में दिये गये बार कोड रीडर के माध्यम से सीट और लैब आवंटित की जायेगी.
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं
परीक्षार्थियों को कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट साथ लाने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही मोटे सोल के जूते व बड़े बटन वाले वस्त्रों की भी अनुमति नहीं होगी. स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र पर रफ के लिए छह रफ शीट उपलब्ध करायी जायेगी, जिसे नाम व रोल नंबर लिख कर परीक्षा समाप्त होने पर लौटाना होगा. परीक्षा समाप्त होने पर एडमिट कार्ड और सेल्फ डिक्लेरेशन फाॅर्म को भी दिये गये नियत स्थान पर छोड़ना होगा. दिव्यांग स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए एक घंटा अतिरिक्त दिया जायेगा. साथ ही इन्हें स्क्राइब भी एनटीए द्वारा ही दिया जायेगा. जेइइ मेन-2023 राज्य के 30 शहरों में आयोजित किया जायेगा.
परीक्षा केंद्र पर ले कार जाएं ये कागजात
इस बार जेइइ मेन के स्टूडेंट्स को एग्जाम के समय अपना पासपोर्ट साइज का फोटो भी ले जाना होगा. एडमिट कार्ड में दिया गया फोटो ही स्टूडेंट्स को ले जाना होगा. इसके साथ एक फोटोयुक्त पहचान पत्र भी पास में रखना होगा. एग्जाम के लिए अलग-अलग टाइम स्लॉट में परीक्षा केंद्रों पर बुलाया जायेगा. इसका भी जिक्र एडमिड कार्ड में किया गया है. साथ ही स्टूडेंट्स को थ्री-लेयर मास्क भी दिया जायेगा, जिसे स्टूडेंट्स को परीक्षा देते समय उपयोग करना अनिवार्य होगा. बाहर के मास्क को केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया जायेगा.
Also Read: पटना विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए इस दिन जारी होगा फॉर्म, ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन