राष्ट्रीय जनता दल ने आज बिहार विधानपरिषद की 21 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है. तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा अभी नहीं की गयी है. वहीं राजद ने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की तो एनडीए के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राजद पर हमला बोला है. उन्होंने आरजेडी के लिस्ट पर कटाक्ष किया और प्रत्याशियों में दलितों और महिलाओं की भागीदारी पर सवाल उठाया है.
बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर आरजेडी द्वारा 21 एमएलसी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी गई है. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं हम के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने कटाक्ष किया है. राजद के गरीब की पार्टी होने के दावे को दिखावा बताया है. प्रत्याशियों में दलितों और महिलाओं की भागीदारी पर सवाल उठाते हुए पार्टी के सिद्धांतों पर सवाल भी खड़ा कर दिया है.
राजद ने रविवार को विधान परिषद के 21 सीटों पर उम्मीदवारों की जैसे ही घोषणा की मांझी ने ट्वीट कर दिया. ट्वीट में लिखा है ‘ ना कोई महिला, ना कोई दलित सिर्फ एक मुसलमान. वोट चाहिए सबका, विकास सिर्फ मालदारों का? गजब…गरीबो की पार्टी…गजब…’
Also Read: बिहार MLC चुनाव: राजद के 3 सीटों पर अभी भी सस्पेंस बरकरार, 21 उम्मीदवारों की देखें सूची…
हम पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने राजद के ऊपर हमला किया और कहा कि 21 उम्मीदवारों की सूची में एक बात स्पष्ट है कि ये पार्टी ना महिलाओं की चिंता करती है और ना ही दलितों की. दिखावे के लिए एक मुसलमान का नाम शामिल करने का आरोप भी लगाया. वहीं यह भी आरोप लगाया है कि पैसे वाले मालदारों को उम्मीदवार बनाया गया है.
प्रेस कांफ्रेंस में प्रभात खबर ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से यह सवाल किया था जिसपर उन्होंने कहा कि ये चुनाव विधानसभा की तरह नहीं है. इसमें उम्मीदवारों को जबरन टिकट नहीं दे सकते. उनके बीच ही एक उम्मीदवार का चयन किया जाता है जो टिकट लेने के लिए इच्छुक होते हैं. बता दें कि 21 सीटों के लिए राजद ने उम्मीदवारों की घोषणा की है जिसमें एक सीट वामदल को दी गयी है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan