18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna Crime: जितेंद्र ने गर्लफ्रेंड को फ्लैट गिफ्ट करने के लिए लूटे थे 30 लाख रुपये, जानें पूरा मामला

जितेंद्र को पता था कि वह अकेले इस काम को नहीं कर सकता है. इसलिए उसने खाजेकलां निवासी सागर को पूरी प्लानिंग बतायी और कुछ लोग मांगे. उसके संपर्क में बाइकर्स गैंग के कई युवक थे, जो आइपीएल की सट्टेबाजी में कर्ज में डूब गये थे और उन्हें पैसों की सख्त जरूरत थी.

पटना. बाकरगंज के ज्वेलरी व्यवसायी रंजन कुमार से 30 लाख रुपये की लूट के मामले का रविवार को एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने खुलासा कर दिया. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपित ने दो दिन पूर्व कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इस मामले में एक चौंकाने वाली बात सामने आयी है. पीरबहोर थानाध्यक्ष ने बताया कि बाकरगंज के आभूषण के थोक विक्रेता रंजन से अपराधियों ने 30 लाख रुपये की लूट की थी. शुरुआत में उन्होंने 10 लाख रुपये की लूट का आवेदन दिया था, लेकिन बाद उन्होंने लूट की वास्तविक रकम के बारे में जानकारी दी.

गर्लफ्रेंड को फ्लैट गिफ्ट करने के लिए रची थी लूट की साजिश

इस घटना का मुख्य साजिशकर्ता कोई और नहीं, बल्कि रंजन कुमार का पूर्व स्टाफ जितेंद्र कुमार है. जितेंद्र को अपनी गर्लफ्रेंड को फ्लैट गिफ्ट करने के लिए पैसे की जरूरत थी, इसी वजह से उसने रंजन कुमार से लूट करने का मन बना लिया. जितेंद्र को पता था कि वह कब दुकान से आते-जाते हैं और इस दौरान उनके पास पैसा भी रहता है. घटना को अंजाम देने के लिए कुछ दिन तक रेकी की और फिर 19 नवंबर को व्यवसायी से हथियार के बल पर 30 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया.

गैंग बनाने के लिए कर्ज में डूबे युवकों से किया संपर्क

जितेंद्र को पता था कि वह अकेले इस काम को नहीं कर सकता है. इसलिए उसने खाजेकलां निवासी सागर को पूरी प्लानिंग बतायी और कुछ लोग मांगे. उसके संपर्क में बाइकर्स गैंग के कई युवक थे, जो आइपीएल की सट्टेबाजी में कर्ज में डूब गये थे और उन्हें पैसों की सख्त जरूरत थी. सागर ने बाइकर्स गैंग के अमन, अभिषेक और गौरव को जितेंद्र से मिलवाया और लूट के लिए एक गैंग बना दिया. सागर ने लूट के लिए हथियार भी उपलब्ध करवा दिये थे.

व्यवसायी से कहा: किसी से बोलोगे, तो मार देंगे गोली

लूट की घटना होने के बाद भी दो दिन तक व्यवसायी रंजन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करवायी थी. उसे जितेंद्र ने धमकी दी थी कि अगर पुलिस के पास गये, तो गोली मार देंगे और परिवार को भी खामियाजा भुगतना होगा. पुलिस ने फिर व्यवसायी को भरोसा दिलाया और घटना का आवेदन लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली.

गर्लफ्रेंड को दे रखा था लूट का पैसा

एसएसपी ने बताया कि तकनीकी टीम की मदद से सबसे पहले जितेंद्र को उठाया. उसी की निशानदेही पर अमन, अभिषेक और गौरव को गिरफ्तार किया गया. सेल की टीम ने जब जितेंद्र से लूट की रकम के बारे में पूछताछ की, तो पता चला कि उसने आधी रकम अपनी गर्लफ्रेंड को दे रखा है. पुलिस ने गर्लफ्रेंड के कमरे में छापेमारी कर सात लाख रुपये बरामद कर लिये.

Also Read: Cyber Crime: बंगाल पुलिस ने 20 लाख रुपये की ठगी के मामले में पटना में मारा छापा, दो संदिग्ध हिरासत में
अपराधियों के पास से बरामद सामान 

  • 16.50 लाख कैश

  • लूट का बैग

  • चोरी की दो बाइक

  • लूट के पैसे से खरीदा गया आइफोन

  • सोने की अंगूठी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें