12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jivitputrika Vrat 2022:जीवित्पुत्रिका व्रत की तिथि, शुभ मुहूर्त और पारण का समय सब कुछ जानें,ये है मान्यता

मान्यता है कि जीवित्पुत्रिका व्रत को करने से महिलाओं के बच्चों को सुख समृद्धि और उन्नति मिलती है. महिलाएं संतान की लंबी उम्र, उज्ज्वल भविष्य को लेकर 24 घंटे का निर्जला उपवास रखती हैं. इस साल जीवित्पुत्रिका व्रत का शुभ मुहूर्त, तिथि यहां सबकुछ जानें.

पटना: हिंदू धर्म में अगस्त से दिसम्बर तक लगातार एक के बाद एक त्योहारों का आना शुरू हो जाता है. बिहार में कल से पितृपक्ष शुरू हो रहा है. इसके लिए विशेष तैयारी भी शुरू हो गई है. वहीं, इस बीच जिउतिया हिंदी महीने के आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. इसे जीवित्पुत्रिका व्रत के नाम से भी जाना जाता है. इसके अलावा इसे जितिया के नाम से भी लोग जानते हैं. जीवित्पुत्रिका व्रत को लेकर कोई कन्फ्यूजन है तो इसे दूर कर लीजिए.

बच्चों को सुख समृद्धि के लिए है ये पर्व

मान्यता है कि जीवित्पुत्रिका व्रत को करने से महिलाओं के बच्चों को सुख समृद्धि और उन्नति मिलती है. महिलाएं संतान की लंबी उम्र, उज्ज्वल भविष्य को लेकर 24 घंटे का निर्जला उपवास रखती हैं. इस साल जिउतिया रविवार (18 सितंबर) को है. बिहार में सबसे अधिक चलने वाले ऋषिकेश पंचांग के अनुसार अष्टमी तिथि 17 सितंबर को अपराह्न 2:56 बजे से प्रारंभ हो रहा है जो 18 सितंबर शाम 4:39 बजे तक है. सूर्य उदय तिथि 18 सितंबर को है. इस दिन लगभग तीन पहर बीत रहा है. इस कारण जितिया त्यौहार 18 सितंबर को ही मनाया जाएगा.

17 सितंबर को नहाय-खाय है

एक दिन पहले यानी 17 सितंबर को नहाय-खाय होगा. इस दिन व्रती महिलाएं स्नान करके सूर्य देव की पूजा कर भोजन ग्रहण करेंगी. महिलाएं 18 सितंबर को पूरे दिन उपवास रहेंगी. शाम को जिउतिया का पूजन होगा. 18 सितंबर की शाम 6:05 बजे 7:33 तक कुंभ लग्न है. इसमें पूजा करना शुभकारी माना गया है. क्योंकि कुंभ लग्न स्थिर लग्न होता है और यह पूजा के लिए अच्छा माना जाता है.

ये शुभ तिथि है

पटना के रहने वाले हिंदू धर्म जानकारों के अनुसार इस बार जिउतिया त्यौहार मृगशिरा और आद्रा नक्षत्र का मिलन बताया जा रहा है जो एक शुभ और अहम संयोग है. मृगशिरा नक्षत्र 17 सितंबर को अपराह्न 2:14 बजे प्रवेश करेगा और 18 सितंबर को शाम 4:31 बजे तक रहेगा. इसके बाद आद्रा नक्षत्र प्रवेश करेगा जो 19 सितंबर की शाम 7:02 बजे तक रहेगा. कुल मिलाकर इस बार जिउतिया त्यौहार मृगशिरा और आद्रा नक्षत्र का मिलन है. हालांकि पूरी अष्टमी तिथि मृगशिरा में बीत रही है. मृगशिरा नक्षत्र और आद्रा नक्षत्र के एक दिन मिलन का संयोग बहुत ही शुभ माना जा रहा है. क्योंकि 27 नक्षत्रों में मृगशिरा पांचवें स्थान पर है जो इस बार जिउतिया के दिन पहले बीत रहा है. इसके बाद आद्रा नक्षत्र जो छठे स्थान पर है वो मृगशिरा के बाद प्रवेश कर रहा है. दोनों नक्षत्र मनुष्य के लिए फलदायक और जीवनदाई है.

19 सितंबर को है पारण

बता दें कि दूसरे दिन 19 सितंबर की सुबह महिलाएं पारण करेंगी. ऋषिकेश पंचांग के अनुसार जितिया का पारण यानी नवमी तिथि को भोजन ग्रहण करने का समय 19 सितंबर सोमवार की सुबह 5:57 बजे के बाद बताया गया है. जिउतिया में समूह में फलने वाले साग सब्जियों से पारण करने की परंपरा है. वहीं, पंचांग के अनुसार गाय के दूध से जितिया का पारण बहुत ही शुभकारी माना गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें