12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश भर की तुलना में रोजगार मांगने वाले बिहार के 73 प्रतिशत युवक निरक्षर,NCS पर दर्ज रिपोर्ट से हुआ खुलासा

देशभर की तुलना में बिहार में रोजी- रोजगार मांगने वालों में 73 प्रतिशत निरक्षर हैं. यह ऐसे लोग हैं जो कभी भी स्कूल तक नहीं गये है.आंकड़ों के मुताबिक ऐसे लोगों की संख्या पांच लाख से अधिक है.

पटना. देशभर में रोजगार मांगने में बिहार के लोग सबसे आगे हैं. भले उनकी शिक्षा का स्तर बिल्कुल शून्य हो. यही कारण है कि देशभर की तुलना में बिहार में रोजी- रोजगार मांगने वालों में 73 प्रतिशत निरक्षर हैं. यह ऐसे लोग हैं जो कभी भी स्कूल तक नहीं गये है.आंकड़ों के मुताबिक ऐसे लोगों की संख्या पांच लाख से अधिक है. इन आंकड़ों के मुताबिक, बिहार के लोग सबसे पहले रोजगार की तलाश में अपना पूरा समय देते है. जहां भी उन्हें रोजगार मिलने की थोड़ी सी गुंजाइश नजर आती है. वह सबसे पहले अपना निबंधन कराते हैं.

यहां कराना होता है निबंधन

नियोजन सह मार्गदर्शन मेला या जॉब कैंप के माध्यम से सरकार युवाओं को रोजगार देती है, लेकिन इसके लिए युवाओं को नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल पर निबंधन करना होता है. एनसीएस पर दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, बीते 30 अप्रैल तक देश भर में सात लाख 31 हजार ऐसे लोगों ने रोजगार के लिए निबंधन कराया हैं जो कभी भी स्कूल तक नहीं गये. इसमें से 73 फीसदी यानी पांच लाख 37 हजार बेरोजगार बिहार के हैं.

Also Read: Bihar News: किताब खरीदने के लिए शिक्षा विभाग ने जारी किए 416 करोड़, बच्चों के खातों में जाएगा पैसा
देशभर में 11वीं पास 67 हजार बेरोजगारों ने कराया निबंधन

देशभर में 11वीं पास 67 हजार बेरोजगारों ने निबंधन कराया है. इसमें से बिहार के 3253 लोग हैं, जबकि 12वीं पास 25 लाख 71 हजार 799 बेरोजगारों ने निबंधन कराया है. इसमें से 32 हजार 931 बेरोजगार बिहार के हैं जो कुल का 12.80 फीसदी है. दसवीं के बाद डिप्लोमा करने वाले देश भर में 19 लाख 39 हजार बेरोजगारों ने निबंधन कराया है. इसमें से बिहार के 10 हजार 371 यानी 5.35 फीसदी बिहार के हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें