19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JOSAA Counselling : आईआईटी पटना में 151 व एनआईटी पटना में 5 बढ़ी सीटें, जानें अब कितनी सीटों पर होगा नामांकन

JOSAA Counselling 2023: आइआइटी पटना में 151 व एनआइटी पटना में चार सीटें बढ़ी हैं. इस बार आइआइटी पटना में 733 सीटों पर एडमिशन होगा. वर्ष 2022 में आइआइटी पटना में 582 सीटों पर एडमिशन हुआ था.

JOSAA Counselling 2023: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) ने देश भर के 23 आइआइटी, 32 एनआइटी, 26 ट्रिपल आइटी सहित अन्य 38 गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट (जीएफटीआइ) की 57152 सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सोमवार से शुरू कर दी. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही जोसा ने सीट मैट्रिक्स जारी कर दिया है. इसके मुताबिक देश के 23 आइआइटी संस्थानों में कुल 17385 सीटों पर एडमिशन होगा. इनमें से 1453 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.

आइआइटी पटना में बढ़ी 151 सीट 

देश की 23 आइआइटी संस्थानों में पिछले साल की तुलना में सीटों की संख्या 787 अधिक है. आइआइटी पटना में 151 व एनआइटी पटना में चार सीटें बढ़ी हैं. 2022 में 23 आइआइटी में कुल 16598 सीटों पर एडमिशन हुआ था. इनमें से 1567 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित थीं. वहीं, इस बार आइआइटी पटना में 733 सीटों पर एडमिशन होगा. वर्ष 2022 में आइआइटी पटना में 582 सीटों पर एडमिशन हुआ था.

आइआइटी बॉम्बे में चार सीट हुई कम

वहीं, आइआइटी बॉम्बे में चार सीट कम की गयी है. इस बार आइआइटी बॉम्बे की 1,356 सीटें हैं, आइआइटी दिल्ली में 1,209 सीटें हैं. आइआइटी मद्रास में एक सीट बढ़ कर 1,134 हो गयी है. खड़गपुर में 1869 और रुड़की में 1,353 सीटों पर एडमिशन होगा. वहीं, 32 एनआइटी की 23954 सीटों पर एडमिशन होगा. इसमें एनआइटी पटना की 949 सीटों पर एडमिशन होना है.

Also Read: NEET के बाद JEE Advanced में दरभंगा की अक्षरा का कमाल, गुवाहाटी जोन में लड़कियों में बनीं टॉपर
इन तारीखों को रखें याद

  • रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग: 19 से 28 जून शाम पांच बजे तक

  • राउंड 1 का सीट आवंटन : 30 जून

  • ऑनलाइन रिपोर्टिंग फीस पेमेंट व डॉक्यूमेंट अपलोड: 30 से चार जुलाई तक

  • अंतिम तिथि रिस्पांउड के लिए : पांच जुलाई

  • राउंड 2 का सीट आवंटन: छह जुलाई

  • ऑनलाइन रिपोर्टिंग फीस पेमेंट व डॉक्यूमेंट अपलोड: 6 से 10 जुलाई तक

  • अंतिम तिथि रिस्पांउड के लिए : 11 जुलाई

  • राउंड टू में सीट छोड़ने का ऑप्शन : सात से 11 जुलाई तक

  • राउंड तीन के तहत सीट आवंटन : 12 जुलाई

  • ऑनलाइन रिपोर्टिंग फीस पेमेंट व डॉक्यूमेंट अपलोड: 12 से 14 जुलाई तक

  • अंतिम तिथि रिस्पांउड के लिए : 15 जुलाई

  • राउंड तीन के तहत सीट छोड़ने का ऑप्शन : 13 से 15 जुलाई

  • राउंड चार के तहत सीट आवंटन : 16 जुलाई

  • ऑनलाइन रिपोर्टिंग फीस पेमेंट व डॉक्यूमेंट अपलोड: 16 से 19 जुलाई तक

  • अंतिम तिथि रिस्पांउड के लिए : 20 जुलाई

  • राउंड चार के तहत सीट छोड़ने का ऑप्शन : 18 से 20 जुलाई

  • राउंड पांच के तहत सीट आवंटन : 21 जुलाई

  • ऑनलाइन रिपोर्टिंग फीस पेमेंट व डॉक्यूमेंट अपलोड: 21 से 24 जुलाई तक

  • अंतिम तिथि रिस्पांउड के लिए : 25 जुलाई

  • राउंड पांच के तहत सीट छोड़ने का ऑप्शन (स्पेशल आइआइटी) : 21 से 25 जुलाई

  • राउंड छह (फाइनल राउंड) के तहत सीट आवंटन : 26 जुलाई

  • ऑनलाइन रिपोर्टिंग फीस पेमेंट व डॉक्यूमेंट अपलोड: 26 से 28 जुलाई तक

  • अंतिम तिथि रिस्पांउड के लिए : 28 जुलाई

  • छठे राउंड के तहत सीट छोड़ने का ऑप्शन (एनआइटी के लिए) : 26 से 27 जुलाई

  • एनआइटी के बचे हुए सीटों पर सीसैब की ओर से एडमिशन: 29 से 31 जुलाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें