पटना के खगौल में एक अखबार के लिए दैनिक संवाददाता के रूप में समाचार संकलन करने वाले पत्रकार विशाल कुमार ने प्रेम प्रसंग में अपनी कथित गर्लफ्रेंड वंदना सिंह के कहने पर कनपटी में पिस्टल से खुद को गोली मार ली. यह वारदात खगौल के गाड़ी खाना स्थित पत्रकार विशाल सिंह के अपने घर में हुई है. गोली की आवाज सुनते ही परिवार वालों में अफरा-तफरी मच गई.
घायल अवस्था में पत्रकार को इलाज के लिए दानापुर के हाईटेक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देख डाक्टरों ने आईजीआईएमएस रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई. आनन-फानन में पटना खगौल दानापुर मनेर फुलवारी के दर्जनों की संख्या में पत्रकार अस्पताल पहुंचे. वही खगोल व दानापुर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
बताया जाता है कि खगौल का पत्रकार विशाल कुमार का वंदना सिंह से साथ अफेयर चल रहा था. पत्रकार के घर वाले और दोस्त भी बराबर उसे इस रिश्ते से अलग हटने को कह रहे थे लेकिन वह अपनी गर्लफ्रैंड के चंगुल से खुद को आजाद नहीं कर सका और एक दिन ऐसा भी आया कि जब उसे उसकी गर्लफ्रेंड ने कहा कि वह अपने घर पर अपनी मां के साथ मौजूद है और उसमें दम है तो अपने सुसाइड की खबर टीवी पर अभी दिखाएं. इतना सुनने के बाद आवेश में आकर पत्रकार ने अपने पास रहे एक पिस्टल से कनपटी में सटाकर गोली मार ली. गोली ने उसके दिमाग को चीरते हुए कई महत्वपूर्ण हिस्सों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया.
बुरी तरह जख्मी पत्रकार विशाल को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है इस मामले में उसके परिवार वाले और कोई भी इलाके के पत्रकार कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं स्थानीय पत्रकारों का कहना है कि अभी उसकी जान बचाने का प्रयास किया जा रहा है.
पत्रकारिता जगत के लोगों का कहना है कि प्रेम प्रसंग के मामलों से आवेश में आकर एक पत्रकार को ऐसी घटना से परहेज करना चाहिए. वही कुछ पत्रकारों का कहना है कि उसकी गर्लफ्रेंड है. जिसे लेकर उसके परिवार वाले पत्रकार विशाल पर कई तरह का अनर्गल आरोप लगा रहे थे और उसे मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहे थे जिसके चलते ही उसने खुद को गोली से उड़ा लिया.
Also Read: International Tiger Day : बिहार में बढ़ी बाघों की दहाड़, वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या 50
अब पूरा मामला पुलिस के जांच पर टिका हुआ है पुलिस के अधिकारी इस मामले में अनुसंधान के बाद ही सही सही बात का पता लगा पाएंगे कि पूरी घटना किस तरह घटित हुई. फिलहाल पत्रकार जगत के लोग उसकी जान बच जाने की प्रार्थना कर रहे हैं. घटना के बारे में बताया जाता है कि पत्रकार विशाल ने खुद को गोली मारने से पहले एक लंबा चौड़ा सुसाइड नोट भी लिखा है पुलिस अधिकारी उसके सुसाइड नोट की जांच कर रहे हैं.