पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार विधान परिषद में कहा कि जेपी गंगा पथ के पश्चिम और पूरब में विस्तार करने की योजना बनी हुई है. इस पर तेजी से काम भी चल रहा है. जल्द जब सड़क पूरी तरह से बनकर तैयार हो जायेगी, तो पटना आने वाले या पटना के लोग कम से काम समय में ही अधिक दूरी तय कर सकेंगे.
2013 से ही जेपी गंगा पथ पर काम चल रहा है
सीएम ने कहा कि 2013 से ही जेपी गंगा पथ पर काम चल रहा है. इसका एक हिस्सा बनकर तैयार हो चुका है. फिलहाल उस पर आवागमन भी चालू है. इसका विस्तार और आगे-पीछे (पूरब और पश्चिम) किया जाना है. जब यह सड़क पूरी तरह से बनकर तैयार हो जायेगा तो लोगों को बहुत लाभ होगा. आने-जाने में सुविधा होगी. विधान परिषद में सोमवार को राजद के डाॅ सुनील कुमार सिंह के तारांकित प्रश्न के जवाब के क्रम में हस्तक्षेप करते हुए मुख्यमंत्री ने सदन को यह जानकारी दी.
कुछ जानना है, तो अभी भी जेपी गंगा पथ चल सकते हैं
सीएम द्वारा दिए गए जवाब के बाद दोबारा जब सिंह ने कहा कि फिलहाल इस सड़क पर लोगों की भीड़ लगी रहती है और वाहनों का जमावड़ा हो जाता है, जिससे दुर्घटनाएं भी हो रही है. इस पर सीएम ने कहा कि कभी मेरे साथ चलिए तब देखिएगा कि वहां क्या-क्या काम हो रहा है. विपक्ष की ओर इशारा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें सब मालूम है, इसलिए वे चुप हैं. आपको कुछ और जानना है, तो अभी चलिए, आपको जेपी गंगा पथ दिखाते हैं कि वहां क्या-क्या काम हो रहा है.
Also Read: गंगा पाथवे पर 1 अप्रैल से दौड़ेंगे ऑटो, जाम की समस्या से मिलेगा निजात