पटना के जेपी गंगा पथ में गाय घाट के पास लांचर हटाने का काम शुरू हो गया है. 15 दिनों में लांचर को हटा लिया जायेगा. इससे पहले लांचर से बची 50 मीटर की दूरी पर बचे हुए स्पैन पर सुपर गार्डर चढ़ाने का काम पूरा हो गया है. दूसरा स्पैन 25 मीटर का बचा हुआ है. लांचर हटने के बाद उस पर सुपर गर्डर चढ़ाने का काम होगा. गाय घाट के पास गंगा पथ का काम अंतिम चरण में है.
अंतिम चरण का काम पूरा होने के बाद जेपी गंगापथ पर 15 जुलाई तक दीघा से गायघाट तक वाहन फर्राटा भर सकेंगे. इसके चालू होने से गायघाट से दीघा आने-जाने में लोगों को समय की काफी बचत होगी और लगभग 20 से 25 मिनट लगेंगे. एक वैकल्पिक रास्ता तैयार होने से गांधी मैदान से गायघाट आने-जाने में अशोक राजपथ में होने वाले जाम की समस्या से भी लोगों को राहत मिलेगी. गायघाट तक जेपी गंगापथ तैयार होने पर 12.5 किलोमीटर तक आने-जाने की सुविधा हो जायेगी. अभी दीघा से पीएमसीएच तक 7.7 किलोमीटर में आने-जाने की सुविधा है.
जेपी गंगापथ से गायघाट में कनेक्टिविटी देने का काम जून माह में तैयार हो जायेगा. फाइनल टच देने का काम पूरा होने पर वाहनों के लिए रास्ता खोल दिया जायेगा. सूत्र ने बताया कि जेपी गंगापथ से गायघाट की ओर उतरने वाले रैंप का स्लैब जून माह तक तैयार हो जायेगा. अब इसमें किसी तरह की बाधा नहीं है. सूत्र ने बताया कि जनवरी 2025 तक दीदारगंज तक जेपी गंगापथ के चालू होने की संभावना है.
Also Read: पटना के बेली रोड पर चारों तरफ बेरोकटोक दौड़ सकेंगी गाड़ियां, जुलाई तक तैयार हो जाएगा लोहिया पथ चक्र
गंगापथ से कृष्णा घाट होते अशोक राजपथ पर पहुंचने के लिए कनेक्टिविटी होगी. दिसंबर तक एक पार्ट में कनेक्टिविटी बन जायेगी. इसके बाद दूसरा पार्ट बनेगा. गंगापथ से घाट की ओर आने के लिए अलग-अलग रास्ता तैयार होगा.