भाजपा के संयुक्त मोर्चे की राष्ट्रीय कार्यकरिणी की बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उस वक्त जोरदार विरोध का सामना करना पड़ा जब वह अशोक राज पथ स्थित पटना कॉलेज पहुंचे. यहां बड़ी संख्या में मौजूद छात्रों ने जेपी नड्डा के काफिले को रोक कर जेपी नड्डा गो बैक का नारा लगाया और साथ ही काला झंडा भी दिखाया. इस दौरान हंगामे और नारे की वजह से पटना यूनिवर्सिटी परिसर काफी देर तक गुंजता रहा.
Patna University को Central University बनाने की मांग को लेकर पटना कॉलेज के छात्रों ने BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda को काला झंडा दिखाया pic.twitter.com/ngMsRWYKgd
— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) July 30, 2022
दरअसल पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर छात्रों ने जमकर हंगामा किया. AISA से जुड़े छात्रों ने नारेबाजी करते हुए मोदी सरकार पर पटना यूनिवर्सिटी के हितों की अनदेखी करने का कथित आरोप लगाया. इस दौरान ABVP और AISA के छात्र के दूसरे के सामने हो गए और हंगामा बढ़ गया. इस कारण से दोनों पक्षों के बीच तकरार बढ़ गई और मौके पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई. यहां छात्रों के हंगामे को देखते हुए पुलिस को हल्का लाठी चार्ज करना पड़ा.
आइसा के छात्रों की जेपी नड्डा से मांग थी की कॉलेज में जी प्लस 7 बिल्डिंग बनाया जाए. छात्रों का कहना था कि पटना कॉलेज में ऑडोटोरियम नहीं है जिसके कारण दीक्षांत समारोह के आयोजन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसलिए पटना विश्वविद्यालय में ऑडोटोरियम बनाया जाए और छात्रों की इस समस्या का निदान किया जाए. आइसा ने नयी शिक्षा नीति को वापस लिए जाने की भी मांग करते हुए काला झंडा दिखाया.
Also Read: बाबाधाम से बोधगया जा रहे जीप से नीचे गिरा कांवरिया, गाड़ी से दबकर हुई मौत, तीन अन्य घायल
बता दें की जेपी नड्डा का जन्म और पढाई लिखाइ पटना में हुई है. जेपी नड्डा और उनके परिवार का पटना से पुराना नाता रहा है इसी कारण से वह अपने पुराने शिक्षण संस्थान का सुध लेने पटना यूनिवर्सिटी पहुंचे थे. लेकिन उन्हें वहां भारी विरोध का सामना करना पड़ा. छात्रों ने विरोध जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार को पटना यूनिवर्सिटी को सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी बनाना होगा. नयी शिक्षा नीति वापस लो एवं पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दो जैसे प्रमुख नारे के साथ जेपी नड्डा का विरोध किया गया.